फोटो: नेट सेप्रतिनिधि, हरिहरगंज (पलामू). हरिहरगंज में प्रखंड अंचल व बीडीओ, सीओ के आवास का निर्माण कार्य चल रहा है. छह करोड़ की लागत से विशेष प्रमंडल द्वारा इस कार्य को कराया जा रहा है. बुधवार को जांच के दौरान यह पाया गया कि इस भवन मंे डोर लेवल की ढलाई में छड़ का प्रयोग नहीं किया गया था. जांच करने गये टीम ने शिकायत के आधार पर दीवार को कोड़ कर भी देखा. पाया गया कि जहां छड़ का प्रयोग किया जाना था वहां छड़ नहीं डाला गया है. यह देख कर तत्काल कार्य रोकने का आदेश दिया गया. मालूम हो कि ग्रामीणों ने यह शिकायत की थी कि जो भवन बन रहा है. उसमें व्यापक पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है. मानक के अनुरूप कार्य नही हो रहा है. इस शिकायत के आधार पर बुधवार को बीडीओ प्रभाकर ओझा, सीओ कमलेश उरांव, प्रखंड प्रमुख सीताराम पासवान, उपप्रमुख कृष्णा प्रसाद सहित कई बसपा नेता मामले की जांच करने गये थे. इस दौरान निर्माण कार्य में की गयी गडबडी उजागर हो गयी. बीडीओ श्री ओझा ने कहा कि इस पूरे मामले की रिपोर्ट वह उपायुक्त देंगे. निर्माण कार्य के संवेदक को काली सूची में भी डालने की अनुशंसा की जायेगी. क्योंकि यह मामला काफी गंभीर है. निरीक्षण के दौरान कार्य स्थल पर जो सामग्री पड़ी थी. वह भी काफी निम्न स्तर की थी. इसकी फोटोग्राफी भी करा ली गयी है. तत्काल प्रभाव से कार्य रोकने का आदेश दे दिया गया है. इस मौके पर बसपा के प्रखंड अध्यक्ष इरफान साही, प्रदीप मेहता, कृष्णा यादव, संजय यादव२ सहित कई लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
अवश्य…बिना छड़ के हो रही थी ढलाई, कार्य रोका गया
फोटो: नेट सेप्रतिनिधि, हरिहरगंज (पलामू). हरिहरगंज में प्रखंड अंचल व बीडीओ, सीओ के आवास का निर्माण कार्य चल रहा है. छह करोड़ की लागत से विशेष प्रमंडल द्वारा इस कार्य को कराया जा रहा है. बुधवार को जांच के दौरान यह पाया गया कि इस भवन मंे डोर लेवल की ढलाई में छड़ का प्रयोग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement