प्रस्तावित बजट में 25 लाख का प्रावधान दरभंगा. 17-18 वर्ष बाद शिवधारा स्थित वैदेहीनगर आवास योजना के अच्छे दिन की उम्मीद बनने लगी है. वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए नगर निगम ने जो बजट बनाया है, उसमें वैदेहीनगर आवास योजना परिसर के विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए प्रावधान किया गया है. नगर निगम के बजट में इस प्रावधान की जानकारी मिलने के बाद वैदेहीनगर आवास योजना से जुड़े लोगों को ‘अच्छे दिन’ के आसार दिखने लगे हैं. जानकारी के अनुसार वर्ष 1996 में तत्कालीन दरभंगा क्षेत्रीय विकास प्राधिकार के शिवधारा में आवासीय कॉलोनी निर्माण के लए जमीन अधिग्रहित किया था. वर्ष 1997 में वैदेहीनगर आवास योजना की 133 प्लॉटों की ग्रेडिंग कर उसका लॉटरी के माध्यम से एलाटमेंट किया गया. इसमें ग्रेड ए में 43, गेे्रड बी में 44 तथा ग्रेड सी में 46 प्लॉट बनाये गये थे. जानकारी के अनुसार कुल 133 प्लॉटों में अबतक मात्र 44 लोगों ने ही अपने प्लॉटों का निबंधन करवाया है. ऐसे निबंधित करानेवाले विघटित डीआरडीए को कोस रहे हैं. विगत एक वर्ष में तीन-चार निगम बोर्ड की बैठक में सदस्यों ने वैदेहीनगर आवास योजना परिसर को विकसित करने तथा एलाटमेंट के बाद अबतक जिन लोगों ने प्लाटों का रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, उसे रद्द कर नये सिरे से एलाटमेंट करने का सुझाव दिया था. इस बाबत पूछे जाने पर नगर आयुक्त महेंद्र कुमार ने बताया कि बजट में उक्त परिसर को विकसित करने के लिए 25 लाख का प्रावधान किया गया है. इस राशि से परिसर को विकसित किया जायेगा.
BREAKING NEWS
वैदेहीनगर आवास योजना के अच्छे दिन की उम्मीद जगी
प्रस्तावित बजट में 25 लाख का प्रावधान दरभंगा. 17-18 वर्ष बाद शिवधारा स्थित वैदेहीनगर आवास योजना के अच्छे दिन की उम्मीद बनने लगी है. वित्तीय वर्ष 2015-16 के लिए नगर निगम ने जो बजट बनाया है, उसमें वैदेहीनगर आवास योजना परिसर के विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए प्रावधान किया गया है. नगर निगम के बजट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement