10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल : वेतन को ले चिकित्सकों ने जताया रोष

छह माह से नहीं मिला है चिकित्सकों को वेतनभुगतान मद में सदर अस्पताल ने मांगा था 87 लाख समस्तीपुर. सदर अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकांे का भुगतान छह माह से नहीं हुआ है. इसको लेकर बुधवार को ओपीडी भवन में चिकित्सकों ने रोस जताया है, साथ ही उन्होंने उच्च अधिकारी से जल्द भुगतान करने की मांग […]

छह माह से नहीं मिला है चिकित्सकों को वेतनभुगतान मद में सदर अस्पताल ने मांगा था 87 लाख समस्तीपुर. सदर अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकांे का भुगतान छह माह से नहीं हुआ है. इसको लेकर बुधवार को ओपीडी भवन में चिकित्सकों ने रोस जताया है, साथ ही उन्होंने उच्च अधिकारी से जल्द भुगतान करने की मांग की है. चिकित्सकों का कहना है की छह माह से भुगतान नहीं होने के कारण अब काफी मशक्कत उनके दैनिक जीवन में आ रहा है. जिसे भुगतान मिलने के बाद ही पूरा किया जा सकता है. बताते चले की सदर अस्पताल व अनुमंडल में परमानेंट चिकित्सक के साथ साथ अनुबंध चिकित्सक का भी भुगतान भी नहीं हुआ है. जिससे अनुबंध चिकित्सक भी आक्र ोशित दिखे है. उन्होंने गत दिनों पूर्व हड़ताल भी किया था. सूत्रों का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग ने भुगतान मद में सरकार से 2.87 करोड़ की मांग की गयी थी इसके एवज में सरकार ने 54 लाख दिया है. जिससे विभाग असमंजस में है की इतने राशि में किस प्रकार से भुगतान किया जाये.सदर अस्पताल ने मांगा था 87 लाखसमस्तीपुर. सदर अस्पताल मे कार्यरत परमानेंट चिकित्सक, अनुबंध चिकित्सक व कर्मचारियों के भुगतान के मद में 87 लाख की मांग की है लेकिन स्वास्थ्य विभाग को ही 54 लाख दिया गया है जिससे जाहिर है कि सदर अस्पताल कार्यरत चिकित्सक को भुगतान कितना मिलेगा. इधर सिविल सर्जन डॉ गिरिन्द्र शेखर सिंह का कहना है की भुगतान मद में राशि सरकार द्वारा दिये गये है जितनी राशि मिली है उसके अनुसार चिकित्सक व कर्मचारी को दी जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें