नयी दिल्ली : भारत की प्रमुख वाहन कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने प्रस्तावित 7,500 करोड रुपये के राइट्स इश्यू के लिए आज दो अलग-अलग तरह के शेयरों की निर्गम दर 450 रुपये तथा 271 रुपये प्रति शेयर तय की. कंपनी के निदेशक मंडल ने आज एक बैठक में मई 2009 में जारी 1,250 करोड रुपये के अंकित मूल्य वाले गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों को वापस खरीदने का प्रस्ताव मंजूर किया.
इनकी परिपक्वता तिथि 31 मार्च 2016 है और यह निर्णय ऋण पुनर्गठन कार्यक्रम के तहत किया गया है. टाटा मोटर्स ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि कंपनी के निदेशक मंडल ने सामान्य शेयरों की कीमत 450 रुपये तय की है जो अंकित मूल्य पर 448 रुपये का प्रीमियम दर्शाता है.
‘ए’ वर्ग के शेयर का मूल्य 271 रुपये तय किया गया है जो 299 रुपये का प्रीमियम दर्शाता है. कंपनी का शेयर आज दोपहर में बंबई शेयर बाजार में 535 के भाव पर चल रहा था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.