नयी दिल्ली : भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने मंगलवार को दावा किया कि यहां उनके आधिकारिक आवास पर उनके लिए एक पत्र आया है जिसमें उन्हें कथित रूप से धमकी दी गयी है. तिवारी ने इस संबंध में गृह मंत्रालय को एक पत्र लिखा है और वह बुधवार को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दिल्ली पुलिस से गुहार लगायेंगे.
तिवारी ने कहा,’मुझे 21 मार्च को मेरे आवास पर डाक से आये एक पत्र के जरिये धमकी दी गयी है. पत्र में लिखा है कि तुमने राहुल गांधी की आलोचना करने की हिम्मत कैसे की, अगर तुम खुद को बचा सकते हो तो बचाओ.’ उन्होंने कहा, ‘मैं फिलहाल वाराणसी मेें हूं और दिल्ली लौटकर के स करूंगा.’