सिडनी : कल सिडनी में विश्वकप का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाना है. इस सेमीफाइनल में भारतीय टीम और विशेषकर विराट कोहली को चीयर करने के लिए उनका प्यार अनुष्का शर्मा सिडनी पहुंच गयी हैं. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुष्का 24 तारीख को ही सिडनी पहुंच गयी हैं. इससे पहले भी अनुष्का शर्मा कई बार विराट कोहली को चीयर करने के लिए क्रि केट ग्राउंड पर पहुंचती रही हैं. लेकिन इस बार बीसीसीआई की पाबंदी के कारण वे अभी तक विश्वकप के किसी मुकाबले में टीम इंडिया के साथ नहीं दिखीं थीं
बीसीसीआई ने गर्लफ्रेंड और पत्नी को साथ रखने पर लगा रखी थी पाबंदी
गौरतलब है कि विश्वकप से पहले बीसीसीआई ने इस बात की पाबंदी लगा रखी थी कि टीम के खिलाड़ी अपनी पत्नी और गर्लफ्रेंड को साथ नहीं रख सकते हैं. जिसके कारण खिलाड़ियों के साथ लेडी लक नहीं था. लेकिन जैसे ही बीसीसीआई ने यह प्रतिबंध हटाया, खिलाड़ियों की पत्नियां ऑस्ट्रेलिया में नजर आने लगीं. उमेश यादव और शिखर धवन का परिवार भी उनके साथ दिखा था.