जम्मू : निर्दलीय विधायक इंजीनियर राशिद अहमद ने अफजल गुरु पर अपने प्रस्ताव को खारिज कर दिये जाने के मुद्दे को लेकर सदन में अध्यक्ष के आसन के सामने प्रदर्शन किया और इसके कारण मार्शलों ने उन्हें विधानसभा से बाहर कर दिया. राशिद अपने बेंच पर खडे हुएऔर अध्यक्ष से अफजल गुरु के अवशेष उसके परिवार वालों को सौंपे जाने के मुद्दे पर अपने प्रस्ताव को सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं किये जाने पर जवाब देने की मांग की.
Advertisement
अफजल गुरु का शव सौंपने का प्रस्ताव खारिज, विधायक को मार्शल ने किया बाहर
जम्मू : निर्दलीय विधायक इंजीनियर राशिद अहमद ने अफजल गुरु पर अपने प्रस्ताव को खारिज कर दिये जाने के मुद्दे को लेकर सदन में अध्यक्ष के आसन के सामने प्रदर्शन किया और इसके कारण मार्शलों ने उन्हें विधानसभा से बाहर कर दिया. राशिद अपने बेंच पर खडे हुएऔर अध्यक्ष से अफजल गुरु के अवशेष उसके […]
जब उनसे यह कहा गया कि विचार-विमर्श के बाद इस प्रस्ताव को शामिल नहीं किया गया है तो वह अध्यक्ष के आसन के समक्ष आ गये और यह कहते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया कि जब भारत सरकार मुंबई आतंकवादी हमले के अभियुक्त अजमल कसाब का शव सौंपे जाने को लेकर पाकिस्तान के साथ बातचीत कर सकती है तो गुरु के अवशेष वह उसके परिवार को क्यों नहीं सौंप सकती. प्रश्नकाल के दौरान वे लगातार अपनी मांग दोहराते रहे और इस मुद्दे पर उनकी नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी के सदस्यों के साथ तीखी नोंक झोंक होती रही.
सदन में माकपा के सदस्य एम वाई तारिगामी के साथ भी उनकी तकरार हो गयी. अध्यक्ष कविन्द्र गुप्ता ने कहा कि कल शाम सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ इस मुद्दे पर चर्चा हुईथी और इसके बाद प्रस्ताव को शामिल नहीं किया गया. सदन के कामकाज में लगातार व्यवधान उत्पन्न किये जाने पर अध्यक्ष ने मार्शलों को उन्हें सदन से बाहर ले जाने का आदेश दिया और उन्हें बाहर कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement