11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांति-भाईचारे की परंपरा कायम रखें

धनबाद: उपायुक्त केएन झा ने लोगों से रामनवमी पर धनबाद की परंपरा को बनाये रखते हुए सभी वर्ग के लोगों से आपसी भाई-चारे को बनाये रखते हुए शांति से जुलूस निकालने की अपील की है. मंगलवार को न्यू टाउन हॉल में जिला शांति समिति समिति की बैठक में डीसी ने कहा कि कानून सबके लिए […]

धनबाद: उपायुक्त केएन झा ने लोगों से रामनवमी पर धनबाद की परंपरा को बनाये रखते हुए सभी वर्ग के लोगों से आपसी भाई-चारे को बनाये रखते हुए शांति से जुलूस निकालने की अपील की है. मंगलवार को न्यू टाउन हॉल में जिला शांति समिति समिति की बैठक में डीसी ने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है.

कोई भी व्यक्ति कानून को अपने हाथ में लेने की भूल नहीं करें. साथ ही सभी अखाड़ा दल लाइसेंस की शर्तो का अनुपालन पूरी कड़ाई से करने की भी अपील की. साथ ही कहा कि सभी अखाड़ा दल लाइसेंस ले लें. सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा कि धनबाद में सांप्रदायिक सौहार्द का इतिहास रहा है. रामनवमी में जहां रांची, हजारीबाग जैसे जिलों पर विशेष नजर रहती है. वहीं, धनबाद में हमेशा शांति से यह त्योहार मनाया जाता रहा है. उन्होंने जिला प्रशासन से सभी अखाड़ा दलों को लाइसेंस देने के लिए पहल करने की मांग की.

प्रशासनिक तैयारी पूरी: एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) बीपीएल दास ने कहा कि रामनवमी को ले कर प्रशासनिक तैयारी पूरी हो गयी है. सभी अखाड़ा दल को रूट चार्ट दे दिया गया है. एसपी की अनुपस्थिति में डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) अमित कुमार ने कहा कि सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गयी है. एसडीएम अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि पूरे जिले को छह भाग में बांट कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. बैठक में प्रभारी नगर आयुक्त सिद्धार्थ शंकर चौधरी, एमडी माडा रवींद्र सिंह के अलावा सभी बीडीओ, सीओ तथा विभिन्न थाना क्षेत्रों के शांति समिति के सदस्य मौजूद थे. माडा एमडी तथा प्रभारी नगर आयुक्त ने कहा कि सफाई एवं पेयजल की व्यवस्था की जा रही है.
जल संकट से मुक्ति की मांग : बैठक में कतरास से आये मो. फिरोज रजा ने कहा कि कतरास इलाका में गंभीर पेयजल संकट से निबटने के लिए तत्काल कठोर कदम उठाने की जरूरत है. आउटसोर्सिंग कंपनियों द्वारा कतरास को टापू बनाने की साजिश चल रही है. निरसा से आये गुरमीत सिंह डांग ने सफाई की मांग की. वहीं रामस्वरूप यादव, तारापदो धीवर ने भी सफाई एवं जलापूर्ति का मामला उठाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें