23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके::ग्रामीणों ने पीडीएस दुकानदार पर लगाया केरोसिन कालाबाजारी का आरोप

-एसडीओ व आपूर्ति पदाधिकारी को दी गयी सूचना-सूचना पर पहुंचे पदाधिकारी, दुकान की जांच की-जांच में कई अनियमितता उजागर प्रतिनिधि, मिर्जाचौकीमंडरो प्रखंड के खैरवा पंचायत के ग्राम मोती लक्ष्मी के ग्रामीणों ने जन वितरण दुकानदार पर केरोसिन के कालाबाजारी का आरोप लगाया है. ग्रामीलणों के अनुसार डीलर दो ड्राम केरोसिन कालाबाजारी को ले जा रहे […]

-एसडीओ व आपूर्ति पदाधिकारी को दी गयी सूचना-सूचना पर पहुंचे पदाधिकारी, दुकान की जांच की-जांच में कई अनियमितता उजागर प्रतिनिधि, मिर्जाचौकीमंडरो प्रखंड के खैरवा पंचायत के ग्राम मोती लक्ष्मी के ग्रामीणों ने जन वितरण दुकानदार पर केरोसिन के कालाबाजारी का आरोप लगाया है. ग्रामीलणों के अनुसार डीलर दो ड्राम केरोसिन कालाबाजारी को ले जा रहे थे. ग्रामीणों ने इसकी सूचना भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अजय भगत को दी. श्री भगत ने इसकी सूचना साहिबगंंज अनुमंडल पदाधिकारी एवं आपूर्ति पदाधिकारी मधुसूदन शर्मा को दी. सूचना पा कर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मधुसूदन शर्मा मोती लक्ष्मी गांव पहुंचे और जन वितरण दुकानदार अजय मुर्मू के यहां पहुंच कर जांच की. इस दौरान व्यापक पैमाने पर अनियमितता पायी गयी. इस दौरान जन वितरण दुकानदार का उठाव पंजी, वितरण पंजी सहित कई दस्तावेजों को जब्त कर लिया गया. ग्रामीणों ने आपूर्ति पदाधिकारी को बताया कि जन वितरण दुकानदार समय पर राशन नहीं देते हैं. साथ ही मंडरो प्रखंड के अधिकतम जन वितरण दुकानों पर बिचौलिया का बोल-बाला है. आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि जांच के बाद दुकानदार के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई होगी. वहीं दुकानदार ने ग्रामीणों द्वारा लगाये गये सारे आरोपों को बेबुनियाद बताया है. मौके पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष, बबलू मरांडी, मंगल सोरेन, चांदू टुडू, मजर अली सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे. ———————————–फोटों नं 24 एसबीजी 19 हैं.कैप्सन:मंगलवार को ग्रामीणों ने पकड़ा केरोसिन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें