पटना . पशुओं को एफएमडी (फूट एंड माउथ डिजीज) रोग से बचाने के लिए सूबे में 29 मार्च से विशेष टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है. टीकाकरण के बाद पशुओं में रोग प्रतिरोधक क्षमता की जांच करने के लिए ‘सीरो सर्विलेंस’ किया जायेगा. इसके लिए राज्य के हर जिला से रैंडम आधार पर 10 गांवों का चयन किया जायेगा. हर गांव में 10 गाय और 10 भैंस का टीकाकरण से पहले और टीकाकरण होने के 28 दिन बाद सीरम एकत्र किया जायेगा. सैंपल की जांच वेटनरी कॉलेज में होगी. इसके लिए बामेती के सभागार में एक दिवसीय कार्यशाला हुई. पशु चिकित्सकों को ट्रेनिंग दी गयी. उद्घाटन विभाग के सचिव नर्मदेश्वर लाल ने किया. उन्होंने कहा कि एफएमडी बीमारी से पशुपालक को सालाना 20 करोड़ की आर्थिक क्षति होती है. इससे बचाने के लिए यह टीकाकरण कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण है. मौके पर पशुपालन निदेशक आलोक रंजन घोष, बामेती निदेशक डॉ. आरएन सिंह, डॉ. शतानंद ब्रह्मचारी, डॉ दिवाकर प्रसाद, डॉ. अस्मिता कुमारी, डॉ. संतोष दीक्षित समेत अन्य मौजूद थे.
29 से शुरू होगा एफएमडी का टीकाकरण
पटना . पशुओं को एफएमडी (फूट एंड माउथ डिजीज) रोग से बचाने के लिए सूबे में 29 मार्च से विशेष टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है. टीकाकरण के बाद पशुओं में रोग प्रतिरोधक क्षमता की जांच करने के लिए ‘सीरो सर्विलेंस’ किया जायेगा. इसके लिए राज्य के हर जिला से रैंडम आधार पर 10 गांवों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement