11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निकाय चुनाव में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती पर संशय

कोलकाता. निकाय चुनाव में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की मांग विपक्षी दलों ने लगातार की है. इसके बावजूद चुनाव में केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनाती पर संशय बना हुआ है. चुनाव आयोग के अधिकारियों का कहना है कि केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनाती के लिए पहले ही करीब 50 […]

कोलकाता. निकाय चुनाव में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की मांग विपक्षी दलों ने लगातार की है. इसके बावजूद चुनाव में केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनाती पर संशय बना हुआ है. चुनाव आयोग के अधिकारियों का कहना है कि केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनाती के लिए पहले ही करीब 50 कंपनियों के लिए आवेदन किया गया था लेकिन आरोप के मुताबिक राज्य सरकार का रुख स्पष्ट नहीं हो पाया. आयोग अधिकारियों का कहना है कि निकाय चुनाव के दौरान केंद्रीय सुरक्षा बल की तैनाती के प्रयास जारी हैं. गौरतलब है कि 18 अप्रैल को होने वाले कोलकाता नगर निगम चुनाव के 144 वार्डों के लिए करीब 1196 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. मंगलवार को नामांकन पत्र की जांच की गयी. नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 26 मार्च है. चुनाव आयोग के अधिकारी के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस के 181 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र जमा किया जबकि माकपा के 128, भाकपा के 17, फारवर्ड ब्लॉक के 17, भाजपा के 197, बसपा के 14, कांग्रेस के 160, आरएसपी के 11, भाकपा (माले) के दो, आरजेडी के दो, एसपीडब्ल्यूबी के तीन, निर्दलीय व अन्य के 496 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें