झुमरीतिलैया : रामनवमी को लेकर मंगलवार को मंगला जुलूस निकाला गया. रामनवमी झंडा समिति खुदरा पट्टी ने खुदरा पट्टी स्थित मंदिर से जुलूस निकाला. लोगों ने विभिन्न अस्त्र-शस्त्रों का प्रदर्शन किया. जुलूस शहर के विभिन्न मार्गों से होकर वापस मंदिर लौटा. जुलूस में लाली सिंह, अमन कपसिमे, राजीव कुमार, आदित्य सेठ, ज्योति पहाड़ी, विक्की, मुन्ना भदानी, आशीष भदानी आदि उपस्थित थे.
झुमरी पूजा समिति पहली बार निकालेगी झांकी झुमरीतिलैया. रामनवमी को लेकर जिले में चारों ओर उत्साह दिख रहा है. विभिन्न क्लबों व अखाड़ा समितियों की ओर से झांकी व जुलूस निकालने की तैयारी जोरों पर है. इस बार सार्वजनिक रामनवमी पूजा समिति झुमरी द्वारा पहली बार राम, लक्ष्मण, सीता, हनुमान, वानर सेना व राक्षस की झांकी निकाली जायेगी. कार्यक्रम को लेकर गठित कमेटी में अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव, सचिव विजय यादव, कोषाध्यक्ष दिनेश यादव बनाये गये हैं.
प्रयाग सिंह बने अध्यक्ष मरकच्चो. प्रखंड के कादोडीह में रामनवमी को लेकर दुर्गा मंडप परिसर में समाजसेवी दर्शन महतो की अध्यक्षता में बैठक हुई. संचालन अर्जुन महतो ने किया. बैठक के दौरान जुलूस के सफल संचालन के लिए समिति का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष प्रयाग सिंह, उपाध्यक्ष बिहारी महतो, महासचिव द्वारिका महतो तथा संचालन स्थानीय मुखिया पोखराज गुप्ता व पंसस डुगन महतो को बनाया गया. मौके पर बासुदेव महतो, धानेश्वर महतो, चंद्रदेव कुश्वाहा, खूबलाल महतो, नागेश्वर महतो आदि मौजूद थे.