11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेशनल हेराल्ड मामले में अधिग्रहण में मैंने धोखाधडी नहीं की, अदालती समन अवैध : सोनिया गांधी

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज दिल्ली उच्च न्यायालय में कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में उनके, राहुल गांधी और पांच अन्य लोगों के खिलाफ जारी समन अवैध थे और उन्होंने दावा किया कि अधिग्रहण प्रक्रिया में किसी के साथ धोखा नहीं किया गया. कांग्रेस अध्यक्ष की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल […]

नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज दिल्ली उच्च न्यायालय में कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में उनके, राहुल गांधी और पांच अन्य लोगों के खिलाफ जारी समन अवैध थे और उन्होंने दावा किया कि अधिग्रहण प्रक्रिया में किसी के साथ धोखा नहीं किया गया. कांग्रेस अध्यक्ष की तरफ से वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने न्यायमूर्ति सुनील गौर की पीठ से कहा कि यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा अब बंद हो चुके नेशनल हेराल्ड अखबार के प्रकाशक एसोसिएटिड जर्नल्स लिमिटेड के अधिग्रहण के दौरान किसी के भी साथ धोखाधडी नहीं की गयी. उन्होंने दावा किया, ‘‘कोई आपराधिक विश्वासघात और आपराधिक षड्यंत्र नहीं था और न ही कोई धोखाधडी हुई और यह कंपनी का सामान्य मामला है जहां यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड ने एसोसिएटिड जर्नल्स लिमिटेड को खरीदा है.’’
सिब्बल ने कहा कि इस निजी लेनदेन से फरियादी, भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी कैसे प्रभावित हो गये. वरिष्ठ वकील ने यह भी कहा कि सोनिया गांधी को समन भेजने का निचली अदालत का आदेश पूरी तरह अवैध है. उन्होंने कहा कि एजेएल से कांग्रेस का भावनात्मक लगाव है क्योंकि भारत छोडो आंदोलन के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु और महात्मा गांधी ने इसका समर्थन किया था. इस भावनात्मक लगाव की वजह से पार्टी ने 50 साल की अवधि के लिए 90 करोड रपये का लोन देकर इसकी मदद की. सिब्बल ने कहा कि यंग इंडिया नाम की कंपनी चैरिटी के उद्देश्य से बनाई गयी थी और यह बिना लाभ-हानि वाली कंपनी है. कांग्रेस पार्टी ने यंग इंडियन को लोन के तौर पर 90 करोड रपये देने का फैसला किया था. उन्होंने कहा, ‘‘क्या कानून में ऐसा कोई प्रावधान है जो किसी राजनीतिक दल को लोन देने से रोकता हो?’’ सिब्बल ने कहा कि वाईआईएल केवल एक शेयरधारक है और एजेएल से एक भी पैसा नहीं कमाता.
सोनिया और राहुल के अलावा कांग्रेस के कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा, महासचिव ऑस्कर फर्नांडीज और सुमन दुबे ने मामले में उन्हें समन भेजने के निचली अदालत के आदेश के खिलाफ 30 जुलाई, 2014 को उच्च न्यायालय का रख किया था. निचली अदालत ने वाईआईएल द्वारा नेशनल हेराल्ड अखबार के प्रकाशक एजेएल के अधिग्रहण में कथित धोखाधडी की स्वामी की शिकायत पर पिछले साल 26 जून को सोनिया, राहुल, वोरा, फर्नांडीज, दुबे और सैम पित्रोदा को सात अगस्त, 2014 को अदालत में पेश होने के लिए समन भेजे थे. बाद में उच्च न्यायालय ने छह अगस्त को सोनिया, राहुल और अन्य के खिलाफ जारी समन पर रोक लगा दी थी और 15 दिसंबर, 2014 को मामले को दिन प्रतिदिन के आधार पर सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया था. अदालत ने 15 दिसंबर, 2014 को याचिकाओं के अंतिम रुप से निपटारे तक समन पर भी रोक लगा दी थी. सिब्बल ने सुनवाई के दौरान निजी आपराधिक शिकायत दाखिल करने के स्वामी के अधिकार पर सवाल खडा करते हुए कहा कि यह कंपनी का मामला है और ‘‘कोई भी अजनबी कंपनी के लेन-देन पर प्रश्न खडा नहीं कर सकता.’’ वरिष्ठ वकील ने कहा, ‘‘स्वामी यह तक नहीं दर्शा सकते कि कुछ अवैध हुआ है और वह कहते हैं कि संपत्ति का किराया हमारी जेब में आता है. यहां सरकार भी तस्वीर में कहीं नहीं आती.’’
इस मामले में बहस अधूरी रहीं और 22 अप्रैल को फिर से सुनवाई होगी. इस मामले की पहले सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति वी पी वैश ने गत 12 जनवरी को इससे हटते हुए कहा था कि मामलों का रोस्टर बदल गया है और उन्होंने निर्देश दिया कि याचिकाएं किसी उचित पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की जाएं. स्वामी ने न्यायाधीश के मामले से हटने का विरोध किया था और अनुरोध किया था कि इसी अदालत द्वारा मामले की सुनवाई की जाए. उन्होंने कहा था कि नये सिरे से मामले में सुनवाई से इसमें और देरी होगी. हालांकि अदालत ने स्वामी के अनुरोध को खारिज कर दिया था और मामले को स्थानांतरित कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें