चैनपुर : मंगलवार को जिप सदस्य प्रमोद सिंह ने बीडीओ मनोज कुमार तिवारी से मुलाकात की इस दौरान जिप सदस्य ने मनरेगा के मजदूरों के लंबित भुगतान की मांग की. उन्होंने कहा कि मनरेगा मद में राशि आ गयी है. जिला में 5 करोड़ का आवंटन प्राप्त हुआ है. ऐसे में आवंटन न होने का बहाना बनाकर मजदूरों के भुगतान को न रोका जाये. इसके अलावा उन्होंने बोडी पंचायत के 132 लाभुकों का भी मामला उठाया.
कहा कि सरकार द्वारा यह नीति तय की गयी है कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्धों को पेंशन दी जाये. ऐसे में यदि लाभुकों चयन हो गया था, तो वैसे लोगों को सूची से हटाया क्यों गया. यह गंभीर मामला है. जरूरत पड़ने पर वह इस मामले को जिप बोर्ड की बैठक में भी उठायेंगे. यदि फिर भी 132 गरीबों को हक नहीं मिला, तो वह धरना प्रदर्शन भी करेंगे. बीडीओ श्री तिवारी ने कहा कि नियम सम्मत कार्रवाई होगी.