फोटो- 08-सड़क जाम कर प्रदर्शन करते छात्र सिसवन . प्रखंड के मध्य विद्यालय गंगपुर सिसवन के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में व्याप्त कुव्यवस्था से आक्रोशित हो कर सिसवन-रघुनाथपुर मुख्य मार्ग जाम कर प्रदर्शन किया. छात्रों में शिक्षकों के खिलाफ आक्रोश था. स्थानीय थाना पुलिस ने मौके पर पर पहुंच कर मामले को शांत कराया. छात्र विकास कुमार, पिंटू , विटू, निखिल, रोशनी, ज्योति, अनिता, अंतिमा सहित अन्य छात्रों ने कहा कि बिहार दिवस पर विद्यालय में कोई कार्यक्रम नहीं हुआ. शिक्षक बैठ कर गप करते हैं, मगर पढ़ाते नहीं हैं. क्लास में बैठने के लिए बेंच नहीं हैं, चट्टी या बोरे पर बैठना पड़ता है. विद्यालय में चापाकल व शौचालय की स्थिति भी ठीक नहीं रहने से छात्रों को विद्यालय के बाहर निजी चापाकल पर पानी पीने के लिए स्कूल से बाहर जाना पड़ता है. छात्राओं को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. विद्यालय में एमडीएम नहीं बनता साथ ही छात्रवृत्ति व पोशाक राशि भी वितरित नहीं की गयी. हेडमास्टर विद्यालय परिभ्रमण की राशि लौटा चुके हैं. हेडमास्टर श्रीनिवास सिंह ने भी स्वीकार किया कि शिक्षकों की लापरवाही से पठन-पाठन लचर है. बीइओ गुलाम सरवर ने फोन पर छात्रों को समझा-बुझा कर बुधवार को विद्यालय पहुंच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, तब छात्र शांत हुए.
विद्यालय में कुव्यवस्था के खिलाफ छात्रों ने जाम की सड़क
फोटो- 08-सड़क जाम कर प्रदर्शन करते छात्र सिसवन . प्रखंड के मध्य विद्यालय गंगपुर सिसवन के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय में व्याप्त कुव्यवस्था से आक्रोशित हो कर सिसवन-रघुनाथपुर मुख्य मार्ग जाम कर प्रदर्शन किया. छात्रों में शिक्षकों के खिलाफ आक्रोश था. स्थानीय थाना पुलिस ने मौके पर पर पहुंच कर मामले को शांत कराया. छात्र विकास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement