21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली की किल्लत, उपभोक्ता परेशान

लातेहार. जिला वासी इन दिनों बिजली की किल्लत झेल रहे हैं. पिछले चार दिनों से औसतन छह घंटे से अधिक बिजली नहीं मिल रही है. बिजली नहीं रहने के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बिजली आधारित उद्योग-धंधे एवं छोटे दुकानदारों का व्यवसाय ठप हो गया है. जलापूर्ति भी प्रभावित हो रही है. इस संबंध […]

लातेहार. जिला वासी इन दिनों बिजली की किल्लत झेल रहे हैं. पिछले चार दिनों से औसतन छह घंटे से अधिक बिजली नहीं मिल रही है. बिजली नहीं रहने के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बिजली आधारित उद्योग-धंधे एवं छोटे दुकानदारों का व्यवसाय ठप हो गया है. जलापूर्ति भी प्रभावित हो रही है. इस संबंध में विद्युत कार्यपालक अभियंता केएन ओहदार ने बताया कि ऊपर से ही बिजली कम मिल रही है, इसलिए रोटेशन के आधार पर आपूर्ति की जा रही है. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों में सेवा दुरुस्त हो जायेगी. वहीं सहायक अभियंता भास्कर लकड़ा ने कहा कि शहर में रोज कहीं न कहीं बिजली का तार गिर जा रहा है, इसलिए सेवा बाधित होती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें