नयी दिल्ली : सेबी जांच और अन्य कार्यों के लिए अपनी तकनीकी क्षमता बढाने के उद्येश्य से सूचना प्रौद्योगिकी विशेषज्ञों की भर्ती कर अपने अधिकारियों की टीम मजबूत करेगा. आइटी विशेषज्ञों के आने से नियामक को डाटा माइनिंग (आंकडे छानने) तथा जानकारी जुटाने के साथ-साथ साइबर हमले को राकने की अपनी क्षमता बढाने में मदद मिलेगी.
ये अधिकारी डाट ऐनेलिटिक्स और कारोबारी आसूचना जुटाने के उपाय विकसित करने के साथ-साथ आंतरिक सूचना प्रौद्योगिकी सुरक्षा तथा लेखा प्रणाली का प्रबंधन भी हो ताकि आंकडों की चोरी न हो पाए न ही गुम हो. इसके अलावा वे प्रौद्योगिकी से जुडी सेबी की आवश्यकताओं का भी विश्लेषण करेंगे ताकि सरकार, केंद्रीय सतर्कता विभाग और स्वयं नियामक द्वारा जारी नये दिशानिर्देशों के बाद परियोजना के कार्यान्वयन में मदद मिले.
बाजार नियामक इसके लिए युवा इंजीनियरिंग स्नातकों या कंप्यूटर ऐप्लिकेशन में स्नातकोत्तर डिग्री वालों को भर्ती करने पर विचार कर रहा है. प्रस्तावित नियुक्तियां ऐसे वक्त में हो रही हैं जबकि सेबी ने ऐसी प्रौद्योगिकी को अगले महीने से शुरू हो रहे वित्त वर्ष 2015-16 से अपनी नीतिगत पहल के केंद्र में रखने की योजना बनायी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.