मुंबई :शेयर बाजारों मे गिरावट का सिलसिला आज लगातार पांचवें दिन जारी रहा. शुरुआती कारोबार में 260 अंक चढने के बाद बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स अंत में 30 अंक टूटकर 28,161.72 अंक पर बंद हुआ. वाहन, बैंकिंग व आईटी शेयरों में कारोबार में अंतिम दौर में बिकवाली से बाजार में गिरावट आई. टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक व इन्फोसिस के शेयरों में गिरावट से बाजार की धारणा प्रभावित हुई.
शेयर ब्रोकरों ने कहा कि मार्च माह के डेरिवेटिव अनुबंधों के निपटान से पहले तथा वित्त वर्ष की समाप्ति से पहले निकासी के दबाव से निकलने के लिए म्यूचुअल फंडों की बिकवाली से कारोबारी धारणा प्रभावित हुई. बेहद उतार-चढाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स एक समय 28,455.32 अंक के उच्चस्तर पर पहुंचने के बाद बिकवाली दबाव में नीचे आया. अंत में यह 30.30 अंक या 0.11 प्रतिशत के नुकसान से 28,130.09 अंक पर बंद हुआ, जो इसका नौ सप्ताह का निचला स्तर है.
पांच सत्रों में सेंसेक्स 574.66 अंक का नुकसान दर्ज कर चुका है. इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 7.95 अंक या 0.09 अंक के नुकसान से 8,542.95 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 8,535.85 से 8,627.75 अंक के दायरे में रहा. टाटा मोटर्स के निदेशक मंडल की कल की बैठक से पहले आज कंपनी का शेयर 3.27 प्रतिशत टूट गया.
सेंसेक्स की कंपनियों में सबसे ज्यादा नुकसान में टाटा मोटर्स का शेयर ही रहा. हिंडाल्को, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एसबीआई, टाटा स्टील, हीरो मोटोकार्प, आईसीआईसीआई बैंक व टीसीएस में भी गिरावट आयी. सेंसेक्स के 30 शेयरों में भारती एयरटेल, गेल, एनटीपीसी और सेसा स्टरलाइट सहित 16 में लाभ दर्ज हुआ.
इससे पूर्व बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में 34 अंक से अधिक टूट गया. ऐसा अन्य एशियाई बाजारों में रुझान कमजोर होने के बीच कोषों द्वारा बिकवाली बरकरार रखने के कारण हुआ. सेंसेक्स पिछले चार सत्रों में 544 अंक टूटा और आज 34.19 अंक या 0.12 प्रतिशत टूट कर 28,157.83 पर आ गया. इसी तरह नैशनल स्टाक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी भी 5.19 अंक या 0.06 प्रतिशत गिरकर 8,546.85 पर आ गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.