Advertisement
माले का प्रतिवाद मार्च
दरभंगा : भाकपा (माले) एवं एआइपीएफ के आह्वान पर सोमवार को कार्यकर्ताओं ने भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में प्रतिवाद मार्च निकाला. सोमवार को स्थानीय पोलो मैदान से निकाले गये प्रतिवाद मार्च में कार्यकर्ता किसानों से भूमि छीनकर कॉरपोरेट घरानों को देने के लिए भूमि अधिग्रहण कानून बनाने और मजदूर हितैषी कानूनों को खारिज करने […]
दरभंगा : भाकपा (माले) एवं एआइपीएफ के आह्वान पर सोमवार को कार्यकर्ताओं ने भूमि अधिग्रहण बिल के विरोध में प्रतिवाद मार्च निकाला. सोमवार को स्थानीय पोलो मैदान से निकाले गये प्रतिवाद मार्च में कार्यकर्ता किसानों से भूमि छीनकर कॉरपोरेट घरानों को देने के लिए भूमि अधिग्रहण कानून बनाने और मजदूर हितैषी कानूनों को खारिज करने के खिलाफ नवगठित एआइपीएस और माले ने संयुक्त रुप से इसका नेतृत्व किया.
प्रतिवाद मार्च पोलो मैदान से लहेरियासराय टावर होते हुए पुन: पोलो मैदान में जाकर सभा में तब्दील हो गया. प्रो. कल्याण भारती की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की शहादत को याद करते हुए उनके साम्राज्यवाद और सांप्रदायिकता विरोधी आंदोलन के विरासत को आगे बढ़ाने का आह्वान किया. सभा को माले के जिला सचिव बैद्यनाथ यादव, जमालुद्दीन, सदिक शनिचरी देवी आदि ने संबोधित किया.
माले जिला कमेटी की बैठक
दरभंगा. पंडासराय स्थित भाकपा माले पार्टी कार्यालय में बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में बैठक हुई. जिसमें शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को श्रद्धांजली देते हुए उनके अधूरे कार्यो को पूरा करने का संकल्प लिया गया. बैठक में बताया गया कि 75 हजार खेत मजदूरों को सदस्य बनाया गया हैं. बैठक में भुवनेश्वर में खेत मजदूर सभा के राष्ट्रीय सम्मेलन के लिए प्रतिनिधि के चयन पर चर्चा हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement