Advertisement
सड़क दुर्घटना में एक की मौत
सिमपुर व कठशल्ला के निकट जीप ने मारा धक्का महेशपुर : महेशपुर सोनारपाड़ा मुख्य सड़क पर यात्रियों से भरे जिप संख्या डब्लुबी 55-4378 द्वारा सिमपुर एवं कठशल्ला गांव के निकट धक्का मार देने के कारण एक की मौत हो गयी. जबकि तीन लोग घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में […]
सिमपुर व कठशल्ला के निकट जीप ने मारा धक्का
महेशपुर : महेशपुर सोनारपाड़ा मुख्य सड़क पर यात्रियों से भरे जिप संख्या डब्लुबी 55-4378 द्वारा सिमपुर एवं कठशल्ला गांव के निकट धक्का मार देने के कारण एक की मौत हो गयी. जबकि तीन लोग घायल हो गये.
घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया. चिकित्सकों ने घायलों को बेहतर इलाज के लिए पश्चिम बंगाल रेफर कर दिया. उक्त घटना से आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा जिप चालक मिठू अंसारी की जमकर पिटाई कर दी गयी. मामले की सूचना मिलते ही महेशपुर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त जिप को जब्त कर लिया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिप महेशपुर से सोनारपाड़ा की ओर जा रही थी. चालक द्वारा तेज व लापरवाही से वाहन चलाने के कारण सिमपुर के निकट सड़क किनारे खेल रहे दस वर्षीय सोम किस्कू एवं छह वर्षीय पूजा टुडू को पहले धक्का मार गया.
धक्का मारने के बाद गाड़ी चालक गाड़ी लेकर फरार हो रहा था और इसी दौरान कठशल्ला के निकट एक आइसक्रीम बेचने वाले दिलीप रविदास को धक्का मार दिया गया. वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण उस पर सवार 42 वर्षीय बबलू पाउड़िया गिर जाने से जख्मी हो गया. सभी घायलों को इलाज के लिए पश्चिम बंगाल भेजा गया था. इलाज के दौरान बबलू पाउड़िया की मौत मुरारोई अस्पताल में हो गयी. मृतक का शव महेशपुर लाया गया और पोस्टमार्टम के लिए उसे सदर अस्पताल भेजा गया. उक्त घटना सोमवार की सुबह साढ़े नौ बजे घटी. घायल चालक मिठू अंसारी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement