14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो पलटा, छात्र की मौत

दुर्घटना : आक्रोशित लोगों ने किया हाइवे जाम बिहिया : आरा-बक्सर हाइवे पर बिहिया थाना क्षेत्र के दोघरा गांव के समीप सोमवार की सुबह में बिहिया से आरा की तरफ जा रहे यात्रियों से भरे ऑटो के पलट जाने के कारण इंटर कक्षा में पढ़नेवाले एक छात्र की मौत हो गयी़ मृतक छात्र का नाम […]

दुर्घटना : आक्रोशित लोगों ने किया हाइवे जाम
बिहिया : आरा-बक्सर हाइवे पर बिहिया थाना क्षेत्र के दोघरा गांव के समीप सोमवार की सुबह में बिहिया से आरा की तरफ जा रहे यात्रियों से भरे ऑटो के पलट जाने के कारण इंटर कक्षा में पढ़नेवाले एक छात्र की मौत हो गयी़ मृतक छात्र का नाम मनीष कुमार बताया जाता है, जो कि दोघरा गांव निवासी लक्ष्मण ओझा का पुत्र था़ बताया जाता है कि इंटर कक्षा के द्वितीय वर्ष में पढ़नेवाला मनीष ऑटो पर सवार होकर कोचिंग करने के लिए आरा जा रहा था़
इसी दौरान दोघरा-अमराई नवादा गांव के बीच तेज गति से जा रही ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिससे मनीष की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी़ दुर्घटना में ऑटो पर सवार अन्य कई लोग घायल हो गये, जिनका निजी क्लिनिकों में इलाज कराया गया़ घटना के बाद ऑटो का चालक ऑटो को सीधा कर गाड़ी लेकर भाग निकला, किंतु लोगों ने कुछ दूर आगे जाकर ऑटो को पकड़ लिया, लेकिन ऑटो का चालक भाग निकलने में सफल रहा़ घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दोघरा गांव के समीप आरा-बक्सर हाइवे को जाम कर दिया, जिससे सड़क के दोनों तरफ छोट-बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गयी़ आक्रोशित ग्रामीण मुआवजे की मांग और ऑटो चालक को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थ़े
घटना की जानकारी मिलते ही बीडीओ और थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया, तब जाकर यातायात परिचालन शुरू हो सका़ इस दौरान लगभग तीन घंटों तक हाइवे जाम रहा़ बीडीओ कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित परिजनों को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की गयी़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया है़
बिहिया चौरास्ता के समीप हुए हादसे में भी एक की मौत
आरा-बक्सर मुख्य पथ पर बिहिया चौरास्ता के समीप यात्रियों से भरी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी, जिसमें शाहपुर थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव निवासी हीरा मन ओझा के पुत्र मुकेश ओझा की मौत हो गयी, जबकि इस घटना में पांच लोग जख्मी हो गये.
मिली जानकारी के अनुसार ऑटो बिहिया से शाहपुर जा रही थी. इसी दौरान बिहिया चौरास्ता के समीप अनियंत्रत होकर पलट गयी, जिसमें मुकेश ओझा की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि इस घटना में धनवंती कुमारी, विभा देवी सहित पांच लोग जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें