11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर लौटने लगे विद्यार्थी

बिहारशरीफ : माध्यमिक परीक्षा के छठे दिन सोमवार को संस्कृत तथा उर्दू- फारसी की परीक्षाओं के साथ परीक्षा के सभी प्रमुख विषयों की परीक्षा समाप्त हो गयी. मंगलवार को विद्यार्थियों की ऐच्छिक विषयों की परीक्षा होगी. हालांकि जिले के 10-15 फीसदी विद्यार्थी ही माध्यमिक परीक्षा के लिए ऐच्छिक विषयों का भी चुनाव करते हैं. एक […]

बिहारशरीफ : माध्यमिक परीक्षा के छठे दिन सोमवार को संस्कृत तथा उर्दू- फारसी की परीक्षाओं के साथ परीक्षा के सभी प्रमुख विषयों की परीक्षा समाप्त हो गयी. मंगलवार को विद्यार्थियों की ऐच्छिक विषयों की परीक्षा होगी. हालांकि जिले के 10-15 फीसदी विद्यार्थी ही माध्यमिक परीक्षा के लिए ऐच्छिक विषयों का भी चुनाव करते हैं. एक प्रकार से सोमवार को ही माध्यमिक परीक्षा का समापन हो गया है.
जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों से परीक्षा के बाद निकल रहे विद्यार्थियों के चेहरों पर कई दिनों के तनाव के बाद खुशी दिखाई दी. छात्र-छात्राएं हंसते-मुस्कुराते अपने मित्रों के साथ परीक्षा केंद्रों से इत्मीनान के साथ बाहर आ रहे थे. परीक्षा केंद्रों के बाहर अन्य दिनों की अपेक्षा कुछ अधिक ही भीड़ दिखाई दे रही थी.
अधिकांश अभिभावक की निगाहें अपने-अपने बच्चों को ढूंढ रही थी. जो विद्यार्थी हाथों में प्रश्न पत्र लिये बाहर आ रहे थे उनके अभिभावक सर्वप्रथम उनसे परीक्षा की जानकारी लेकर इत्मीनान होना चाह रहे थे. विशेष रूप से किसान कॉलेज, नालंदा कॉलेज आदि में छात्राओं की परीक्षा केंद्र होने के कारण वहां अभिभावकों की सर्वाधिक भीड़ देखी गयी.ग्रामीण क्षेत्रों से परीक्षा देने आये कई विद्यार्थी जिन्हें ऐच्छिक विषयों की परीक्षा नहीं देनी है, वे सोमवार को ही अपने-अपने घरों को लौटने लगे हैं.
कई अभिभावक तो परीक्षा केंद्रों पर ही अपने-अपने थैलों, गैस के छोटे चूल्हों आदि के साथ लौटने को तत्पर दिखे. परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र से बाहर आते ही ऐसे अभिभावक अपने बच्चों को साथ ले बस पड़ाव की ओर प्रस्थान कर गये. खास कर पहली पाली के अधिकांश विद्यार्थी सोमवार को ही अपने घरों की ओर लौट गये. दूसरी पाली के अधिकांश परीक्षार्थी तथा ऐच्छिक विषय की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी मंगलवार को अपने घर लौटेंगे.
चार फर्जी परीक्षार्थी धराये
बिहारशरीफ. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सौजन्य से आयोजित मैट्रिक परीक्षा के छठे दिन सोमवार को शहर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों से चार फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये. स्थानीय नालंदा कॉलेज से महिला फर्जी परीक्षार्थी प्रीति कुमारी को गुड़िया कुमारी के बदले परीक्षा देते पकड़ी गयी.
वहीं स्थानीय पैरू महतो सोमरी कॉलेज परीक्षा केंद्र से तीन फर्जी परीक्षार्थी जितेंद्र कुमार, अमित कुमार एवं अनित कुमार को क्रमश: मुकेश कुमार, राज एवं सत्यम कुमार के स्थान पर परीक्षा में शामिल होने के आरोप में पकड़ कर पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. जिला प्रशासन के सख्त निगरानी के बावजूद इस वर्ष की माध्यमिक परीक्षा में फर्जी परीक्षार्थियों का पकड़े जाने का सिलसिला प्रतिदिन जारी रहा.
लोगों का कहना है कि नकल पर नकेल की प्रशासन की पहल का परिणाम है कि परीक्षा की वैतरणी को किसी भी कीमत पर पार करने की मंशा के कारण परीक्षार्थी इस हद तक दुस्साहसी कदम उठा रहे हैं. यही वजह की नकलची परीक्षार्थियों की अपेक्षा इस वर्ष पकड़े जाने वचालों में फर्जी परीक्षार्थियों की तादाद अधिक रही है. पैसे की लालच अथवा रिश्तेदारी निभाने के झांसे में युवा प्रतिभावान छात्र भी दूसरे के फायदे के लिए अपना भविष्य दांव पर लगा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें