चक्रधरपुर : पांचवीं झारखंड स्टेट कराटे टू एसोशिएशन की ओर से जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित दो दिवसीय झारखंड राज्य कराटे चैंपियनशीप के स्वर्ण पदक विजेता सालीना जारीका का चक्रधरपुर में भव्य स्वागत किया गया. 11 वर्षीय सुश्री जारिका चैंपियनशिप में गल्र्स कुमिते में 6-1 से जीत कर शानदार प्रदर्शन करते हुये स्वर्ण पदक प्राप्त जीता.
चक्रधरपुर साउथ वेस्ट इंस्टीच्युट में सेंसई सुरेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में एक समारोह का आयोजन कर सुश्री जारिका को सम्मानित किया गया. समारोह के मुख्य अतिथि देवब्रत महापात्र के हाथों सम्मानित किया गया. श्री महापात्र ने कहा कि सुश्री जारिका का चयन नेशनल प्रतियोगिता में हुआ है. स्वर्ण पदक जीत कर पश्चिमी सिंहभूम का राम रोशन किया है. मौके पर काफी संख्या में कराटेकार मौजूद थे.