25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदी का प्रचार-प्रसार इरिमी का नैतिक दायित्व : माथुर

फोटो संख्या : 26फोटो कैप्सन : बैठक को संबोधित करते निदेशक एमके माथुरप्रतिनिधि : जमालपुरभारतीय रेल यांत्रिक एवं विद्युत अभियंत्रण संस्थान (इरिमी) के सभा कक्ष में सोमवार को राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक की गई. अध्यक्षता इरिमी के निदेशक मुकेश सहाय माथुर ने की. निदेशक ने कहा कि भारतीय रेल यांत्रिक एवं विद्युत अभियंत्रण संस्थान […]

फोटो संख्या : 26फोटो कैप्सन : बैठक को संबोधित करते निदेशक एमके माथुरप्रतिनिधि : जमालपुरभारतीय रेल यांत्रिक एवं विद्युत अभियंत्रण संस्थान (इरिमी) के सभा कक्ष में सोमवार को राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक की गई. अध्यक्षता इरिमी के निदेशक मुकेश सहाय माथुर ने की. निदेशक ने कहा कि भारतीय रेल यांत्रिक एवं विद्युत अभियंत्रण संस्थान मूल रूप से हिंदी भाषी क्षेत्र में स्थित है. इस कारण भारतीय रेल को अभियंताओं की पौध सौंपने वाली इस संस्थान का राष्ट्रभाषा हिंदी की बेहतरी के प्रति नैतिक दायित्व भी काफी बढ़ जाता है. उन्होंने राजभाषा के प्रचार प्रसार के लिये अपना अधिकाधिक कार्य हिंदी में करने का निर्देश दिया. अपने अधीनस्थ अधिकारियों को उन्होंने हिंदी भाषा में ही डिक्टेशन देने की नसीहत दी. बताया कि हिंदी के प्रचार प्रसार के लिये इस संस्थान में हर प्रकार के प्रयास किये जा रहे हैं. इससे पहले कार्यक्रम के आरंभ में उप मुख्य राजभाषा अधिकारी सह वरिष्ठ आचार्य उत्कर्ष ने विगत तीन महीने के दौरान इरिमी राजभाषा विभाग द्वारा संपन्न विभिन्न क्रिया-कलापों का ब्योरा प्रस्तुत किया. कार्यक्रम का संचालन हिमालय कुमार हिमांशु ने किया. धन्यवाद ज्ञापन आचार्य गौतम चौधरी ने किया. मौके पर संस्थान के वरिष्ठ आचार्य प्रवेश माथुर, अरविंद कुमार पांडेय, तन्मय मेहता, समीर लोहानी, एके कुल्हाड़ा तथा वरिष्ठ अनुवादक मृत्युंजय कुमार झा सहित अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें