फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : प्रदर्शन करते आशा कार्यकर्ता प्रतिनिधि, मुंगेर बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ (गोपगुट) के बैनर तले सोमवार को आशा कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया. इसमें बड़ी संख्या में आशा ने भाग लिया. प्रदर्शन का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष मधु कुमारी व जिला सचिव जुली कुमारी ने संयुक्त रूप से किया. आशा कार्यकर्ता सदर अस्पताल प्रांगण से प्रदर्शन करते हुए समाहरणालय के समक्ष पहुंची और अपने मांगों को लेकर नारेबाजी की. अध्यक्ष जूली कुमारी ने कहा कि सरकार हमसे सरकारी कार्यों का निष्पादन तो कराती है, लेकिन उस अनुरूप मानदेय नहीं देती. आशा की स्थिति बंधुआ मजदूरों से भी बदतर है. मधु कुमारी ने कहा कि आशा कार्यकर्ताओं को सरकारी सेवक घोषित किया जाना चाहिए. हमें नियमित वेतनमान मिलना चाहिए. मौके पर चिकित्सा एवं जनस्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मो अफजल हुसैन, केदार मंडल, कोषाध्यक्ष जीतेंद्र कुमार सिंह ने आशा के आंदोलन का समर्थन किया. महासंघ गोपगुट के नेता भावेश कुमार यादव, बालेश्वर प्रसाद यादव, सतीश कुमार सतीश, रंजन कुमार ने सरकार को महिला विरोधी बताते हुए इसकी निंदा की. बाद में कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से मिल कर उन्हें अपनी नौ सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा. इस प्रदर्शन में मेहरू निशा, मनोरमा देवी, सविता कुमारी आदि शामिल थीं.
सरकारी सेवक घोषित करने के लिए आशा का प्रदर्शन
फोटो संख्या : 18फोटो कैप्सन : प्रदर्शन करते आशा कार्यकर्ता प्रतिनिधि, मुंगेर बिहार राज्य आशा कार्यकर्ता संघ (गोपगुट) के बैनर तले सोमवार को आशा कार्यकर्ताओं ने समाहरणालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया. इसमें बड़ी संख्या में आशा ने भाग लिया. प्रदर्शन का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष मधु कुमारी व जिला सचिव जुली कुमारी ने संयुक्त […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement