फोटो- मधेपुरा 03कैप्शन – विलाप करते परिजन. -सौतन सहित सास, ससुर व जेष्ठ पर लगाया हत्या का आरोप -नामजद लोगों की गिरफ्तारी के लिए की जा रही है छापेमारी प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा (मधेपुरा) थाना क्षेत्र के अरार ओपी वार्ड नंबर पांच निवासी सौतेली मां ने एक सात वर्षीय बालक की गला दबा कर हत्या कर दी. अरार ओपी अध्यक्ष ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृत बालक की मां भारती देवी के फर्द बयान पर मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. वार्ड नंबर पांच निवासी वीरेंद्र मंडल की पहली शादी सहरसा जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र के सिलेठ गांव निवासी राजकुमार मंडल की पुत्री भारती देवी के साथ हुआ था. इस दौरान इस दंपती को एक पुत्र राजा कुमार भी हुआ. करीब सात माह पूर्व वीरेंद्र मंडल ने ग्वालपाड़ा बाजार के कैलाश शर्मा की पुत्री समता देवी से दूसरी शादी कर ली. पति के दूसरी शादी से परेशान भारती अपने मायके चली गयी और वहीं रहने लगी. बीते शनिवार को वीरेंद्र सिलेठ पहुंच कर भारती पर अरार आने के लिए दबाव बनाने लगा. जब भारती राजी नहीं हुई तो वीरेंद्र अपने पुत्र राजा को लेकर चला आया, जहां रविवार की देर रात बालक की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. सोमवार की सुबह वीरेंद्र के परिजन शव को छुपाने की कोशिश में जुटे हुए थे. इसकी सूचना ग्रामीणों को मिल गयी. ग्रामीणों ने पुलिस और राजा के ननिहाल में घटना की जानकारी दी. बेटे की हत्या की खबर सुन कर पहुंची भारती ने हत्या का आरोप सौतन सहित सास, ससुर व जेष्ठ पर लगाया है. पुलिस ने बताया कि नामजद लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
सौतेली मां ने की पुत्र की गला दबा कर हत्या
फोटो- मधेपुरा 03कैप्शन – विलाप करते परिजन. -सौतन सहित सास, ससुर व जेष्ठ पर लगाया हत्या का आरोप -नामजद लोगों की गिरफ्तारी के लिए की जा रही है छापेमारी प्रतिनिधि, ग्वालपाड़ा (मधेपुरा) थाना क्षेत्र के अरार ओपी वार्ड नंबर पांच निवासी सौतेली मां ने एक सात वर्षीय बालक की गला दबा कर हत्या कर दी. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement