वीरपुर (सुपौल). भीमनगर के पूर्व पैक्स अध्यक्ष रामेश्वर यादव एवं तत्कालीन पैक्स प्रबंधक मदन भगत पर 21 लाख से अधिक की राशि के गबन का मामला सोमवार को वीरपुर थाना में कांड संख्या 44/15 के रूप में दर्ज हुआ है. प्राथमिकी बिहार स्टेट को- ऑपरेटिव बैंक की बीहट शाखा के प्रबंधक संजय कुमार ने दर्ज करवायी है. इसमें भीमनगर के पूर्व पैक्स अध्यक्ष रामेश्वर यादव एवं पैक्स प्रबंधक मदन भगत पर मिली भगत कर 21 लाख 37 हजार 857 रुपये का गबन करने का आरोप लगाया गया. आरोप है कि वर्ष 2012 -13 में पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधक द्वारा धान एवं गेहूं की अधिप्राप्ति किसानों से की गयी थी, जिसे बिहार राज्य खाद्य निगम की सुपौल इकाई को सौंपा जाना था. इसके लिए बिहार राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड पैक्स एवं बिहार राज्य खाद्य निगम सुपौल के बीच एक त्रिपक्षीय करारनामा हुआ था. प्राथमिकी के आवेदन में पूर्व पैक्स अध्यक्ष व पैक्स प्रबंधक मदन भगत पर यह आरोप लगाया गया है कि कृषकों से धान प्राप्ति के बाद आरोपी द्वय ने किसानों को चेक से भुगतान किया. लेकिन खाद्य सामग्री को बिहार राज्य खाद्य निगम की सुपौल इकाई को नहीं देकर कही अन्यत्र बेच दिया गया. भीमनगर ओपी अध्यक्ष सब इंसपेक्टर पंकज कुमार को जांच अधिकारी बनाया गया है.
गबन के मामले में पूर्व पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधक पर मुकदमा
वीरपुर (सुपौल). भीमनगर के पूर्व पैक्स अध्यक्ष रामेश्वर यादव एवं तत्कालीन पैक्स प्रबंधक मदन भगत पर 21 लाख से अधिक की राशि के गबन का मामला सोमवार को वीरपुर थाना में कांड संख्या 44/15 के रूप में दर्ज हुआ है. प्राथमिकी बिहार स्टेट को- ऑपरेटिव बैंक की बीहट शाखा के प्रबंधक संजय कुमार ने दर्ज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement