15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कश्मीर विवाद सुलझाने के साथ भारत से मित्रता चाहता है पाकिस्तान : पाक राष्ट्रपति

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने आज कहा कि उनका देश भारत से मित्रता चाहता है लेकिन क्षेत्र में स्थायी शांति के लिए कश्मीर मुद्दे का समाधान संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के अनुरुप होना चाहिए. हुसैन ने इस्लामाबाद में पाकिस्तान दिवस परेड को संबोधित करते हुए कहा, हम भारत के साथ मित्रता चाहते […]

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने आज कहा कि उनका देश भारत से मित्रता चाहता है लेकिन क्षेत्र में स्थायी शांति के लिए कश्मीर मुद्दे का समाधान संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के अनुरुप होना चाहिए.
हुसैन ने इस्लामाबाद में पाकिस्तान दिवस परेड को संबोधित करते हुए कहा, हम भारत के साथ मित्रता चाहते हैं और चाहते हैं कि कश्मीर सहित सभी मुद्दों का समाधान वार्ता से हो. पाकिस्तान में आतंकवाद के चलते पाकिस्तान दिवस परेड सात वर्ष बाद हुई. हुसैन ने कहा कि कश्मीर विवाद का समाधान क्षेत्र में शांति के लिए महत्वपूर्ण है.
उन्होंने कहा, कश्मीर मुद्दे का समाधान संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के अनुरुप होना चाहिए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भारत सहित सभी पडोसी देशों के साथ अच्छे संबंध चाहता है. उन्होंने कहा कि सभी मुद्दों के समाधान के लिए दोनों देशों के बीच शांति वार्ता बहाल होनी चाहिए.
हुसैन ने आतंकवाद पर कहा कि देश आतंकवाद के खिलाफ युद्ध में एकजुट है और इस बुराई को पाकिस्तान से उखाड फेंका जाएगा. उन्होंने तालिबान के गढ में चलाये गए सैन्य अभियान जर्ब-ए-अज्ब की प्रशंसा की जिसमें आतंकवादियों का सुरक्षित पनाहगाह नष्ट हो गया.
हुसैन ने उन सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जिन्होंने आतंकवादियों के खिलाफ लडाई में अपनी जान गंवाई. उन्होंने सैनिकों से मुलाकात करने के लिए युद्ध के मोर्चे पर निजी तौर पर दौरा करने की भी घोषणा की.
उन्होंने कहा, मैं पेशावर के सैनिक स्कूल के बेगुनाह शहीदों को सलाम करता हूं जिन्होंने अपने जीवन का बलिदान करके दुश्मनों को यह स्पष्ट कर दिया कि इस देश को हराया नहीं जा सकता. उन्होंने कहा कि यह देश 1947 में ही स्वतंत्र हो गया था लेकिन अभी भी समस्याएं हैं. उन्होंने भ्रष्टाचार को एक बडी चुनौती बताया और कहा कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की सरकार लोगों की समस्याओं के समाधान का प्रयास कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें