सिडनी : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 मार्च को विश्वकप क्रिकेट का दूसरा सेमीफाइनल खेला जायेगा. खबर है कि आईसीसी चेयरमैन और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन तथा बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला विश्व कप सेमीफाइनल मैच देखेंगे लेकिन वर्तमान अध्यक्ष जगमोहन डालमिया स्वास्थ्य कारणों से यहां नहीं पहुंच पायेंगे.
Advertisement
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच देखने पहुंचेंगे एन श्रीनिवासन और अनुराग ठाकुर
सिडनी : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 मार्च को विश्वकप क्रिकेट का दूसरा सेमीफाइनल खेला जायेगा. खबर है कि आईसीसी चेयरमैन और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन तथा बीसीसीआई के सचिव अनुराग ठाकुर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला विश्व कप सेमीफाइनल मैच देखेंगे लेकिन वर्तमान अध्यक्ष जगमोहन डालमिया स्वास्थ्य कारणों से यहां […]
बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार श्रीनिवासन, ठाकुर और कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध चौधरी गुरुवार को मैच से शुरु होने वाले पहले यहां पहुंच जायेंगे लेकिन डालमिया के भारत के फाइनल में पहुंचने की स्थिति में भी यहां पहुंचना मुश्किल है.बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, श्रीनिवासन, ठाकुर और चौधरी 24 या 25 मार्च को यहां पहुंचेंगे. आईसीसी चेयरमैन होने के कारण श्रीनिवासन 29 मार्च तक रुके रहेंगे. चौधरी और ठाकुर बीसीसीआई के प्रतिनिधि होंगे. डालमिया का मामला थोड़ा दिलचस्प है क्योंकि माना जा रहा है कि वह ऑस्ट्रेलिया की थका देने वाली यात्रा नहीं कर सकते हैं.
डालमिया के एक करीबी ने आज कहा, जग्गू दा अब वृद्ध हो चुके हैं. वह कोलकाता से मेलबर्न और फिर वहां से वापसी की 12 घंटे की यात्रा करने के लिए पर्याप्त फिट नहीं हैं. यह शारीरिक तौर पर थका देने वाली यात्रा होगी और उनके लिए विश्व कप मैचों में उपस्थित होना मुश्किल होगा. अभी यह 90 प्रतिशत तय है कि वह ऑस्ट्रेलिया की यात्रा नहीं करेंगे. वैसे कयास लगाये जा रहे हैं कि डालमिया अभी श्रीनिवासन से नहीं मिलना चाहते हैं और इसलिए वे ऑस्ट्रेलिया नहीं आ रहे हैं.
इस बीच उषा नाथ बनर्जी को बोर्ड का मुख्य कानूनी सलाहकार नियुक्त किया गया है. वह लंबे समय से डालमिया के वफादार हैं. जब पूर्व में डालमिया अध्यक्ष थे तो बनर्जी ही बीसीसीआई के मामले देखते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement