9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सकारात्मक वार्ता नहीं हुई तो आरपार की लड़ाई : ददई

बोकारो: सात अप्रैल को प्रबंधन व विस्थापितों के बीच सकारात्मक वार्ता नहीं होने पर आर-पार की लड़ाई होगी. यह कहना है धनबाद के पूर्व सांसद चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे का. वह रविवार को सेक्टर -तीन स्थित आवासीय कार्यालय में प्रेस को संबोधित कर रहे थे. श्री दुबे ने कहा : विस्थापित गरीबी से मर […]

बोकारो: सात अप्रैल को प्रबंधन व विस्थापितों के बीच सकारात्मक वार्ता नहीं होने पर आर-पार की लड़ाई होगी. यह कहना है धनबाद के पूर्व सांसद चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे का. वह रविवार को सेक्टर -तीन स्थित आवासीय कार्यालय में प्रेस को संबोधित कर रहे थे. श्री दुबे ने कहा : विस्थापित गरीबी से मर रहे हैं, पर प्रबंधन नींद में है.

प्लांट में बाहर के लोगों की नियुक्ति हो रही है, जबकि इस पर विस्थापितों का हक है. ठेकेदारी व आउटसोर्सिग के जरिये प्लांट का दोहन हो रहा है. श्री दुबे ने कहा : विस्थापन पूरे प्रदेश की समस्या है. फिर भी केंद्र व राज्य सरकार इस पर ध्यान नहीं दे रही है.

चतरा जैसे पिछड़े इलाके में एनटीपीसी उग्रवादी संगठन टीपीसी के साथ मिलकर विस्थापितों पर जुर्म कर रहे हैं. इसमें पुलिस की भी सहभागिता है. विस्थापितों पर तरह-तरह के आरोप लगाकर गिरफ्तार किया जा रहा है. एनजी अरुण, छविनाथ सिंह, जय कुमार, जितेंद्र सिंह, दीप कुमार, सुरेंद्र पांडेय, कालीचरण यादव, इंद्रदेव पासवान आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें