लोड शेडिंग की चपेट में समूचा इलाकाकोल्हान के 4.50 लाख उपभोक्ता परेशानकहां असर पड़ाजमशेदपुर के गैर टिस्को क्षेत्र, आदित्यपुर, गम्हरिया, चांडिल व अन्य इलाकों मेंवरीय संवाददाता जमशेदपुरतेनुघाट की एक यूनिट में तकनीकी खराबी के कारण दूसरे दिन (रविवार) भी बिजली आपूर्ति बाधित रही. रविवार सुबह से ही लोड शेडिंग की चपेट में समूचा कोल्हान प्रमंडल रहा. इस कारण 4.50 लाख उपभोक्ता परेशान हुए. बच्चों की पढ़ाई बाधित हुई. जलापूर्ति में दिक्कत आयी. घर का रूटीन काम काज के साथ लिफ्ट संचालन भी दिन भर बाधित रहा. सेंट्रल पुल से बिजली मिली जिले को सेंट्रल पुल और डीवीसी से बिजली मिली. हालांकि डिमांड के विरुद्ध 50 फीसदी ही बिजली की आपूर्ति की जा सकी. गैर टिस्को क्षेत्र में मांग और आपूर्तिक्षेत्रमांगआपूर्तिकरनडीह सब डिवीजन1708जुगसलाई सब डिवीजन1308छोटा गोविंदपुर सब डिवीजन1508मानगो सब डिवीजन199-10(नोट: आंकड़े मेगावाट में)वर्सन—-गैर टिस्को क्षेत्र में लोड शेडिंग कर आपूर्ति की जा रही है. तेनुघाट की खराब यूनिट की मरम्मत की जा रही है. उम्मीद है कि सोमवार शाम तक बिजली की आपूर्ति सामान्य हो जायेगी. एपी सिंह, विद्युत जीएम, जमशेदपुर एरिया बोर्ड, जेएसइबी.
Advertisement
दूसरे दिन भी कोल्हान में विद्युत संकट
लोड शेडिंग की चपेट में समूचा इलाकाकोल्हान के 4.50 लाख उपभोक्ता परेशानकहां असर पड़ाजमशेदपुर के गैर टिस्को क्षेत्र, आदित्यपुर, गम्हरिया, चांडिल व अन्य इलाकों मेंवरीय संवाददाता जमशेदपुरतेनुघाट की एक यूनिट में तकनीकी खराबी के कारण दूसरे दिन (रविवार) भी बिजली आपूर्ति बाधित रही. रविवार सुबह से ही लोड शेडिंग की चपेट में समूचा कोल्हान प्रमंडल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement