11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतियोगिता में बही संगीत की धारा(फोटो हैरी)

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन का 12 वीं वार्षिक प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को बिष्टुपुर स्थित मिलानी में किया गया. ग्रुप ए, बी, और सी मिला कर प्रतियोगिता करीब सौ प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में अतुल प्रसाद के गीत, दिजेंद्र गीति, रवींद्र संगीत, नजरूल संगीत एवं आधुनिक बांग्ला गीत गाने […]

लाइफ रिपोर्टर @ जमशेदपुर निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन का 12 वीं वार्षिक प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को बिष्टुपुर स्थित मिलानी में किया गया. ग्रुप ए, बी, और सी मिला कर प्रतियोगिता करीब सौ प्रतिभागियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में अतुल प्रसाद के गीत, दिजेंद्र गीति, रवींद्र संगीत, नजरूल संगीत एवं आधुनिक बांग्ला गीत गाने का अवसर प्रतिभागियों को दिया गया. इस मौके पर जज की भूमिका शहर की गायिका तंद्रा मुखर्जी, आभा दास, सौमिता बनर्जी एवं मंदिरा मुखर्जी उपस्थित रहीं. आयोजन में सम्मेलन के शाखाध्यक्ष निखिल दत्ता, सचिव झरना कर, दिलीप भट्टाचार्य, आल्पना भट्टाचार्य, अरुणा दासगुप्ता, बसंत दां, प्रशांत बनर्जी, चंदना भादुड़ी, शुक्ला राय चौधरी, पारूल राय व सुमिता बेरा आदि का योगदान रहा. विजेता (ग्रुप ए) (अतुल प्रसाद गीत, दिजेंद्र गीत, रजनीकांत के गीत)प्रथम : चयनिका चक्रवर्तीद्वितीय : अनुष्का चक्रवर्तीतृतीय : अंकिता डे लायक (रवींद्र संगीत प्रतियोगिता)प्रथम : सोहिनी द्वितीय : कोयल बोसतृतीय : इंद्राणी कर्मकार(नजरूल गीत प्रतियोगिता)प्रथम : इंद्राणी कर्मकारद्वितीय : सिजिनी तृतीय : सौरभ कर्मकार(आधुनिक संगीत प्रतियोगिता)प्रथम : अनन्या मंडलद्वितीय : इंद्राणी कर्मकारतृतीय : अंकिता डे लायकग्रुप : बी (अतुल प्रसाद गीत, दिजेंद्र गीत, रजनीकांत के गीत)प्रथम : सोमिहा मुखर्जीद्वितीय : श्रेया गिरी(रवींद्र संगीत प्रतियोगिता)प्रथम : सौमना मंडलद्वितीय : सोमिहा मुखर्जीतृतीय : अभिषेक चटर्जी(नजरूल गीत प्रतियोगिता)प्रथम : सोमिहा मुखर्जीद्वितीय : सुमना मंडल(आधुनिक संगीत प्रतियोगिता)प्रथम : नवमीता द्वितीय : अभिषेक चटर्जीतृतीय : सोमिया मुखर्जीस्पेशल पुरस्कार : अनुप्रिया विश्वास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें