जबलपुर, मप्र: धर्मान्तरण का आरोप लगाते हुए कथित हिन्दूवादी संगठनों ने गत 20 मार्च को यहां एक चर्च परिसर सहित एक अन्य धार्मिक परिसर में घुसकर मारपीट और तोडफोड की.पुलिस अधीक्षक एससी मिश्र ने आज ‘भाषा’ को बताया, ‘‘धर्मसेना नेता योगेश अग्रवाल एवं राजू राय सहित अन्य लोगों पर भादंवि की संबंधित धाराओं में प्रकरण कायम किया गया है तथा उन्हें पकडने के प्रयास जारी है. आरोपियों को आज शाम तक गिरफ्तार कर लिया जाएगा.’’ हमलावरों का शिकार हुए एक प्रत्यक्षदर्शी रवि फ्रांसिस ने बताया कि धर्मसेना एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता बडी संख्या में गत 20 मार्च को यहां सेंट थॉमस स्कूल परिसर में घुस आए, जहां एक समारोह के आयोजन के लिए प्रतिनिधि आए हुए थे.
उन्होंने कहा कि इन लोगों ने कैथेड्रल परिसर में नारे लगाते हुए हंगामा मचाया तथा फादर थंकाचन जोस को सौंपने की मांग की. जब उन्हें फादर जोस नहीं मिले, तो उन लोगों ने संपत्ति को नुकसान पहुंचाना शुरु कर दिया.
फ्रांसिस ने बताया कि उपद्रवियों ने वहां मौजूद कुछ लोगों से मारपीट शुरु कर दी और जब उनकी पकड में उसका मित्र सावियो रेड्डी आया, तो वह बीच-बचाव के लिए गया और खुद उसके साथ भी मारपीट की गई.
उन्होने बताया कि रेड्डी के सिर एवं रीढ की हड्डी में चोट आई है. ये उपद्रवी 20 मार्च की रात लगभग 9 बजे कैथेड्रल परिसर पहुंचे थे और उनके आतंक की वजह से हमने खुद को 21 मार्च की सुबह चार बजे तक वहां कैद रखा. इसके बाद पुलिस ने पूरे इलाके को छावनी में बदल दिया.
उधर, फादर थंकाचन जोस ने ‘ ’ से कहा, ‘‘ये लोग मेरी तलाश में थे और उन्होंने मुङो सेंट थॉमस स्कूल में धकेल दिया था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह बडा दुर्भाग्यजनक था. हमने पुलिस को इस भयानक घटना का सीसीटीवी फुटेज मुहैया कराया है.’’ जबलपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) डी श्रीनिवास राव ने ‘भाषा’ से कहा कि पुलिस किसी आरोपी को नहीं बख्शेगी. हम सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लेंगे.