18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेयजल संकट से जूझ रहे मुल्लाचक के लोग

– वार्ड 39 में बोरिंग नहीं कराया जा रहा दुरुस्त फोटो नंबर : स्कैन संवाददाता,भागलपुर वार्ड 39 अंतर्गत मुल्लाचक, कसाब टोला में 14 माह से बोरिंग खराब होने से लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. यहां बोरिंग खराब होने से 10 मोहल्ले मुल्लाचक, इमली टोला, गद्दी टोला, गनीचक, अली नगर, पनसल्ला चौक, जरलाही आंबेडकर […]

– वार्ड 39 में बोरिंग नहीं कराया जा रहा दुरुस्त फोटो नंबर : स्कैन संवाददाता,भागलपुर वार्ड 39 अंतर्गत मुल्लाचक, कसाब टोला में 14 माह से बोरिंग खराब होने से लोग पेयजल संकट से जूझ रहे हैं. यहां बोरिंग खराब होने से 10 मोहल्ले मुल्लाचक, इमली टोला, गद्दी टोला, गनीचक, अली नगर, पनसल्ला चौक, जरलाही आंबेडकर नगर, करोरी बाजार आदि के 10 हजार लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. यहां के लोग रेलवे पटरी पार कर स्टेशन परिसर से पानी लाना पड़ रहा है, इससे हमेशा दुर्घटना का भय बना रहता है. क्षेत्र के लोगों को शाहजंगी करबला तालाब या अन्य स्थानों पर पानी के लिए भटकना पड़ता है. कई बार मांग उठा चुके हैं.मंजर आलम, सामाजिक कार्यकर्तापानी लाने के चक्कर में घर का सारा काम छोड़ना पड़ता है. कभी-कभी पानी के चक्कर जरूरी काम भी नहीं हो पाता है.बीबी जोहराबोरिंग परिसर के सामने दो चापाकल खराब पड़ा है, इससे पानी की सारी उम्मीद ही खत्म हो गयी है. सांसद, विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि केवल आश्वासन देते हैं.लड्डनबच्चों के घर में नहीं रहने पर इस उम्र में भी पानी लाने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है. शकीना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें