जोधपुर : महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अपने 200वें और अंतिम टेस्ट में जो जर्सी पहनी थी वह यहां उमेद भवन पैलेस में क्रिस्टी की भव्य नीलामी में छह लाख रुपये में बिकी. जोधपुर के पूर्व शासक गज सिंह द्वितीय के बेटे शिव राज सिंह ने कल रात इस जर्सी के लिए बोली लगाई.
तेंदुलकर ने नवंबर 2013 में मुंबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना 200वां टेस्ट खेलने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. तेंदुलकर की जर्सी के अलावा परेश मैटी की पेंटिंग साढे सात लाख रुपये में बिकी. इस नीलामी में कई अन्य चीजों की भी नीलामी हुई. नीलामी से लगभग 80 लाख रुपये जुटाए गए. इस नीलामी से होने वाली कमाई इंडियन हेडन इंजरी फाउंडेशन को दी जाएगी जो सिर और दिमाग की चोट से पीडित लोगों के प्रति जागरुकता फैलाने के अलावा उनके लिए संसाधन भी जुटाती है.