19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान खरीद मामला : नहीं मिल रहा उचित मूल्य

आरा : धान खरीद का सबसे एक दिलचस्प मामला यह है कि जिले के एसएफ सी क्रय केंद्रों पर नमी के नाम पर किसानों से खरीद की गयी धान में दो केजी अधिक मात्र लेकर संग्रहित की गयी हजारों क्विंटल धान क्रय केंद्र प्रभारी द्वारा खुद मिलरों के हाथों बेचे जाने का भी मामला सामने […]

आरा : धान खरीद का सबसे एक दिलचस्प मामला यह है कि जिले के एसएफ सी क्रय केंद्रों पर नमी के नाम पर किसानों से खरीद की गयी धान में दो केजी अधिक मात्र लेकर संग्रहित की गयी हजारों क्विंटल धान क्रय केंद्र प्रभारी द्वारा खुद मिलरों के हाथों बेचे जाने का भी मामला सामने आया है. फिर भी प्रशासन के स्तर से ऐसे कर्मियों के विरुद्ध अब तक कार्रवाई के नाम पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. यही नहीं क्रय केंद्रों पर किसानों से पालदारी के रूप में भी प्रति क्विंटल 4.25 रुपये के बदले 20-25 रुपये की राशि वसूल की गयी.

उल्लेखनीय है कि जिले में अब तक एसएफसी और पैक्स ने मिला कर 71834.44 टन धान की खरीद की है, जिसमें एसएफसी ने निर्धारित लक्ष्य 22200 टन के विरुद्ध 23602.44 टन धान की खरीद किसानों से सीधे की है. वहीं 166 पैक्स और आठ व्यापार मंडल ने मिल कर निर्धारित लक्ष्य 88800 टन के विरुद्ध 48232 टन धान की खरीद की है. वहीं दूसरी ओर एसएफसी ने धान खरीद के एवज में किसानों को अब तक 39.77 करोड़ रुपये की राशि भुगतान की है, जबकि पैक्स को एसएफसी ने 54.60 करोड़ के विरुद्ध 40.94 करोड़ रुपये की राशि भुगतान की गयी. इधर जिले में 24219.44 टन का एसआइओ निर्गत किया गया है. वहीं पैक्स और राइस मिलरों द्वारा 16227 टन चावल की आपूर्ति की गयी है जो की 601 लॉट है.

अब तक कहां-कहां हुआ आंदोलन

जिले में धान अधिप्राप्ति को लेकर अब तक मुख्य रूप से किसानों और पैक्स अध्यक्षों द्वारा संदेश, अगिआंव, सहार, पीरो, गड़हनी और उदवंतनगर प्रखंडों के क्रय केंद्रों पर आंदोलन किया गया है. वहीं 21 मार्च तक अगिआंव और पीरो में आंदोलन का क्रम जारी है.

किन प्रखंडों में बिचौलियों का धान हुआ जब्त

जिला प्रशासन ने धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया शुरू होने से लेकर अब तक उदवंतनगर प्रखंड के दोनों क्रय केंद्र, आरा प्रखंड के क्रय केंद्र, संदेश प्रखंड के जमुआंव पैक्स तथा अगिआंव प्रखंड के क्रय केंद्र से अब तक 10 हजार क्विंटल धान बिचौलियों की जब्त की गयी है. वहीं इस क्रम में उदवंतनगर छह वाहन और संदेश प्रखंड से दो वाहनों को भी जब्त किया गया है, जबकि इस सिलसिले में अब तक कुल चार प्राथमिकियां दर्ज करायी जा चुकी है. इधर अगिआंव प्रखंड स्थित क्रय केंद्र से 21 मार्च को भी बिचौलियों का धान करीब 30 हजार से भी अधिक क्विंटल धान जब्त किये जाने की सूचना है.

कर्मियों व बिचौलियों के संबंध की होगी जांच

धान अधिप्राप्ति मामले में बरती गयी अनियमितता का मामला अब तूल पकड़ते जा रहा है. अपर समाहर्ता सुरेश कुमार सिन्हा के धान अधिप्राप्ति में व्याप्त धांधली के मामले में क्रय केंद्र पर तैनात कर्मियों और बिचौलियों के बीच के संबंध मामले की जांच को लेकर जिलाधिकारी से की गयी अनुशंसा के आलोक में एक जांच टीम गठित की गयी है. जिलाधिकारी पंकज कुमार पाल ने धान खरीद मामले की गहन जांच को लेकर नगर आयुक्त उमेश कुमार की अध्यक्षता में एक जांच टीम का गठन किया है, जिसमें अपर समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी राजेश कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी कृष्ण बिहारी तथा जिला सहकारिता पदाधिकारी मनोज कुमार सिंह को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है. जांच टीम से एसएफसी क्रय केंद्र और पैक्स द्वारा अब तक किसानों से की गयी धान खरीद मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है.

प्रखंडवार की गयी धान की खरीद

जिले में 166 पैक्स और आठ व्यापार मंडल तथा एसएफसी क्रय केंद्रों ने मिला कर 20 मार्च तक 71834.44 टन धान की खरीद की है, जिसमें आरा प्रखंड में 12 पैक्स ने 1769.10 टन, कोईलवर में सात पैक्स ने 852.80 टन, सहार में 12 पैक्स और एक व्यापार मंडल ने मिला कर 4418.88 टन, संदेश में 8 पैक्स में 3540.22 टन, अगिआंव 14 पैक्स और एक व्यापार मंडल को मिला कर 3947.60 टन, चरपोखरी में 11 पैक्स और एक व्यापार मंडल को मिला कर 4739.45, पीरो 23 पैक्स और एक व्यापार मंडल को मिला कर 5408.34 टन, तरारी में 7965.98 टन, जगदीशपुर में 4050.16 टन, शाहपुर में 133.26 टन, बिहिया में 3602.30 टन, उदवंतनगर में 4100.36 टन तथा गड़हनी में 3704.16 टन धान की खरीद शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें