फोटो माधवमुजफ्फरपुर. दो अप्रैल को भाजपा में शामिल हो रहे तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने शनिवार को जुरन छपरा स्थित होटल बसंत बिहार में तैयारी की समीक्षा की. इसमें काफी संख्या में उनके समर्थकों की भीड़ जुटी. देवेश ठाकुर ने कहा कि वे अपने पुराने घर में जा रहे है. 1995 में भाजपा की पहली बार सदस्यता ग्रहण किया था. 2002 में बतौर निर्दलीय प्रत्याशी विधान पार्षद के लिए चुनावी मैदान में उतरा. उसके बाद 2008 में भाजपा-जदयू गंठबंधन से चुनाव लड़ा और दोबारा जीत हुई. 2014 में फिर निर्दलीय चुनाव लड़ा और लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की. अब भाजपा में एक बार फिर जाने की तैयारी में हूं. उन्होंने समर्थकों से इस पर अपनी राय देने को कही. समर्थकों ने एक स्वर में भाजपा में शामिल होने की बात कही. इसके बाद उन्होंने दो अप्रैल को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित होने वाली भाजपा मिलन समारोह में अधिक से अधिक संख्या में जुटने का आ ान किया. मौके पर मुख्य रू प से जिप अध्यक्ष चंदा देवी, तारण राय, ठाकुर धर्मेंद्र सिंह, अमित प्रकाश श्रीवास्तव, विकास कुमार, रविकांत सिन्हा, अजीत कुमार, गोपाल शाही, प्रो अरमान, मीनापुर के विधायक पुत्र अजय कुमार, रमेश यादव आदि मुख्य रू प से मौजूद थे.
Advertisement
गाजे-बाजे के साथ पटना जायेगी देवेश समर्थकों की भीड़
फोटो माधवमुजफ्फरपुर. दो अप्रैल को भाजपा में शामिल हो रहे तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के विधान पार्षद देवेश चंद्र ठाकुर ने शनिवार को जुरन छपरा स्थित होटल बसंत बिहार में तैयारी की समीक्षा की. इसमें काफी संख्या में उनके समर्थकों की भीड़ जुटी. देवेश ठाकुर ने कहा कि वे अपने पुराने घर में जा रहे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement