14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिनोवो स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित// दौड़ में सागर व प्रियंका ने मारी बाजी

प्रतिनिधि, दुमकाडिनोवो स्कूल द्वारा शनिवार को एटीम ग्राउंड में बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. खेलकूद का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित , निर्देशक राजीव मिश्रा, सहनिर्देशिका अर्चना मिश्रा एवं प्राचार्य शिजु थॉमस ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. इस अवसर पर 100 व 200 मीटर दौड़, […]

प्रतिनिधि, दुमकाडिनोवो स्कूल द्वारा शनिवार को एटीम ग्राउंड में बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. खेलकूद का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पर्षद अध्यक्षा अमिता रक्षित , निर्देशक राजीव मिश्रा, सहनिर्देशिका अर्चना मिश्रा एवं प्राचार्य शिजु थॉमस ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया. इस अवसर पर 100 व 200 मीटर दौड़, खो खो, रिले रेस, लंबी कूद, डिस्कस थ्रो आदि प्रतियोगितायें आयोजित की गई. दौड़ में वर्ग एक से सागर ने प्रथम, प्रियंका ने द्वितीय व पप्पू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वहीं वर्ग द्वितीय में पुष्पा ने प्रथम, मनस्वी ने द्वितीय व तन्नु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. वर्ग तृतीय में अपूर्व, सौरभ मल्लिक व समीर, वर्ग चतुर्थ में पुष्पा, दीक्षा व नुपुर, वर्ग पांच में जय प्रकाश, मिथलेश व प्रियांशु ने पुरस्कार जीता. वहीं 200 मी की दौड़ में वर्ग 2 से रोरॉन, वृद्धि व मोनिका तथा बालक वर्ग में मयंक, अमन व विपुल ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया.सब जूनियर ग्रुप में बालक वर्ग में शाहिद, अमरदीप व राहुल ने व बालिका वर्ग में स्वीटी, इजा, अंजली व तृप्ति ने तथा सीनियर ग्रुप में अमन, कृष्णा, जिशान, लड़कियों में साइफर, श्रद्धा व अनुप्रिया ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. मौके पर शिक्षक शाहरूख, नेहा दलायी, चंद्रकांत, विशाल विक्रम, मनोज, अनुराग, अर्पिता, अभिषेक, शिल्पा, शिखा, आकाश, सुनील, शिव हरि, मिनाक्षी, मिठु, रूपा, रीना, नीलू लांबा, विशाल आदि मौजूद थे. ……………………फोटोडी नोवो-1/2————–

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें