नरकटियागंज-सिकटा के बीच आमान परिवर्त्तन का काम 1 सेरेलवे ने एक माह के लिए लिया ब्लाकप्रतिनिधि, दरभंगा. दरभंगा से अजमेरशरीफ के लिए घोषित एक्सप्रेस ट्रेन के शीघ्र परिचालन शुरू होने के आसार हैं. इसके राह का रोड़ा साफ हो रहा है. विभाग ने नरकटियागंज से सिकटा के बीच आमान परिवर्त्तन कार्य का निर्णय लिया है. तीस दिनों में काम पूरा कर लिये जाने का लक्ष्य रखा गया है. सूत्रों के अनुसार, रेलवे ने सिकटा तक के लिए ब्लाक लेने की घोषणा की है. उल्लेखनीय है कि बजट में घोषित इस ट्रेन को दरभंगा से नरकटियागंज भाया सिकटा जाना है. फिलवक्त नरकटियागंज से सिकटा तक मीटर गेज (छोटी लाइन की गाड़ी) की ट्रेनें ही चलती हैं. इसी वजह से इस ट्रेन का परिचालन शुरू नहीं हो पा रहा है. इसके अलावा कामख्या-कटरा एक्सप्रेस का परिचालन भी कहीं ना कहीं इसी कारण बाधित है. यहां बता दें कि एक अप्रैल से तीस अप्रैल तक के लिए ब्लाक लिया गया है. दूरी कम होने की वजह से इस अवधि में इमानदार प्रयास होने पर यह कार्य पूरा हो जाने के आसार हैं. ज्ञातव्य हो कि दरभंगा से रक्सौल के बीच आमान परिवर्त्तन पूरा हो चुका है. बस इसी काम के कारण लाइन चालू नहीं हो सका है.
BREAKING NEWS
अजमेर एक्सप्रेस के परिचालन का रास्ता होगा साफ
नरकटियागंज-सिकटा के बीच आमान परिवर्त्तन का काम 1 सेरेलवे ने एक माह के लिए लिया ब्लाकप्रतिनिधि, दरभंगा. दरभंगा से अजमेरशरीफ के लिए घोषित एक्सप्रेस ट्रेन के शीघ्र परिचालन शुरू होने के आसार हैं. इसके राह का रोड़ा साफ हो रहा है. विभाग ने नरकटियागंज से सिकटा के बीच आमान परिवर्त्तन कार्य का निर्णय लिया है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement