11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंदी ने हंसाया, संस्कृत पर नजर

-प्रश्न आसान, जश्न के बीच परीक्षार्थी निकले बाहर-45 हजार परीक्षार्थियों ने दिया परीक्षासंवाददाता.गोपालगंजरानी बोली अरे हिंदी तो बड़ी आसान था तो मिल्की कहीं मैं तो एक घंटा पहले ही लिख ली थी, तो वहीं रागिनी ने कहा कि प्रशासन सख्त था तो प्रश्न आसान था. अब देखो संस्कृत कैसा बितता है. शनिवार को बिहार विद्यालय […]

-प्रश्न आसान, जश्न के बीच परीक्षार्थी निकले बाहर-45 हजार परीक्षार्थियों ने दिया परीक्षासंवाददाता.गोपालगंजरानी बोली अरे हिंदी तो बड़ी आसान था तो मिल्की कहीं मैं तो एक घंटा पहले ही लिख ली थी, तो वहीं रागिनी ने कहा कि प्रशासन सख्त था तो प्रश्न आसान था. अब देखो संस्कृत कैसा बितता है. शनिवार को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अंतर्गत संचालित मैट्रिक परीक्षा के पांचवें दिन दोनों पालियों में हिंदी की परीक्षा ली गयी. दोनों हीं पालियों में 45 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी. दोनों ही पालियों में आसान प्रश्न पत्र होने की खुशी सभी परीक्षार्थियों में स्पष्ट झलक रही थी. एक दिन के विश्राम के बाद सोमवार को अंतिम पेपर संस्कृत की परीक्षा होगी. वैसे तो मंगलवार को भी ऐच्छिक विषयों की परीक्षा होगी. अब परीक्षार्थियों की निगाहें संस्कृत पर है तथा उसकी तैयारी में सभी लगे हंै.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें