Advertisement
सीरिया में कुर्द नववर्ष पर हुए आंतकी हमलों में मारे गए लोगों की संख्या बढकर 45 हुई
बेरुत : कुर्द नव वर्ष के मौके पर सीरिया में हुए आतंकी हमलों में मारे गए लोगों की संख्या बढकर 45 हो गयी जिनमें पांच बच्चे शामिल हैं. एक निगरानी संस्था ने यह जानकारी देते हुए आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट को हमलों का जिम्मेदार ठहराया. सीरियन ऑब्जर्वेटरी फार ह्यूमन राइट्स ने कल 33 लोगों के […]
बेरुत : कुर्द नव वर्ष के मौके पर सीरिया में हुए आतंकी हमलों में मारे गए लोगों की संख्या बढकर 45 हो गयी जिनमें पांच बच्चे शामिल हैं. एक निगरानी संस्था ने यह जानकारी देते हुए आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट को हमलों का जिम्मेदार ठहराया.
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फार ह्यूमन राइट्स ने कल 33 लोगों के मारे जाने की जानकारी देने के बाद कहा, कल रात हसाकेह में हुए हमलों के बाद से अब 45 लोग मारे गए हैं क्योंकि अधिकतर लोग जिनकी गंभीर हालत थी, उनकी मौत हो गयी. कुर्द नववर्ष नवरोज की पूर्व संध्या पर उत्तरपूर्वी शहर हसाकेह में सीरिया के कुर्द अल्पसंख्यक जश्न मना रहे थे जब दो विस्फोट हुए.
कल हमले की किसी ने भी जिम्मेदारी नहीं ली थी लेकिन ब्रिटेन स्थित निगरानी संस्था के अधिकारी रमी अब्दुल रहमान ने कहा कि आतंकवादी समूह आईएस इनके पीछे हैं.
उनके अनुसार दोनों विस्फोटों की जगहें एक दूसरे से करीब 100 मीटर (यार्ड) की दूरी पर हैं. कम से कम एक हमले में एक आत्मघाती हमलावर ने एक वाहन के भीतर खुद को उडा लिया. हसाकेह शहर पर कुर्दिश पीपुल्स प्रोटेक्शन यूनिट्स (वाईपीजी) का नियंत्रण है लेकिन आईएस आतंकवादियों ने पास के शहरों पर हमले शुरु किए हैं.
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने नृशंस हमलों की निंदा की है जबकि कुर्द सुरक्षा बलों के कमांडर जे इब्राहिम ने कल कहा, आज हसाकेह में जो अपराध हुआ उसके लिए कठोर सजा दी जाएगी. इस्लामिक स्टेट ने केंद्रीय प्रांतों होम्स और हामा में सरकारी जांच चौकियों पर हमलों में 70 से अधिक सुरक्षा कर्मियों की जान लेने के बाद पूरे सीरिया में 24 घंटों की हिंसा में 100 से अधिक लोगों को मार दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement