11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नव वर्ष पर बच्चों ने बनायी रंगोली, निकाली प्रभात-फेरी

फोटो नंबर-1 व 2, चौक-चौराहों पर रंगोली बनाते बच्चे व शिक्षक– युद्धिष्ठर ने संभाली थी हस्तिनापुर की गद्दीसीतामढ़ी : विक्रम संवत वर्ष-2072 के प्रथम दिन शनिवार को सरस्वती शिशु मंदिर, कोट बाजार में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम प्रात:काल सात बजे भैया-बहन के द्वारा घोष वादन करते हुए नगर का भ्रमण किया गया. […]

फोटो नंबर-1 व 2, चौक-चौराहों पर रंगोली बनाते बच्चे व शिक्षक– युद्धिष्ठर ने संभाली थी हस्तिनापुर की गद्दीसीतामढ़ी : विक्रम संवत वर्ष-2072 के प्रथम दिन शनिवार को सरस्वती शिशु मंदिर, कोट बाजार में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सर्वप्रथम प्रात:काल सात बजे भैया-बहन के द्वारा घोष वादन करते हुए नगर का भ्रमण किया गया. भैया-बहन अपने हाथों में भगवा ध्वज लिये हुए एक-दूसरे के साथ नगरवासियों को नव वर्ष की मंगलकामना दे रहे थे. नगर भ्रमण के बाद विद्यालय परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रधानाचार्य विकास कुमार मिश्र ने वर्ष के पहले दिन के महत्व पर प्रकाश डाला. संकुल संयोजक सुरेश जालान ने बताया कि विक्रमादित्य आज के दिन सिंहासनरूढ़ हुए थे. उन्होंने विक्रम संवत प्रारंभ किया था. महाभारत की कथा के अनुसार आज के दिन धर्मराज युद्धिष्ठर ने महाभारत युद्ध के बाद हस्तिनापुर की गद्दी संभाली थी. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ केशव वलिराम हेडत्रेवार का जन्म भी आज के दिन हुआ था. मौके पर आचार्य चुल्हाई पांडेय, कैलाश द्विवेदी, सर्वजीत कुमार, राजकिशोर प्रसाद, वाणी सिन्हा, नीलिमा अग्रवाल व राजेश सिन्हा मौजूद थे. इधर सरस्वती शिशु मंदिर, प्रतापनगर में वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर प्रभात-फेरी निकाली गयी. बच्चों ने रंगोलियों से चौक-चौराहों को सजाया. प्रधानाचार्य श्रवण कुमार झा, आचार्य आनंद कुमार जायसवाल, विजय कुमार मिश्र, शिलानाथ मिश्र, रघुनाथ मिश्रद्व आशा कुमारी, अलका कुमारी व प्रतिष्ठा कुमारी ने नव वर्ष के महत्व पर प्रकाश डाला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें