25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने डेढ़ हजार पेड़ काटे

गम्हरिया : यशपुर गांव स्थित हुंड्रबेड़ा जंगल में लगायी गयी हजारों इकासिया पेड़ों को ग्रामीणों द्वारा काट दी गयी. इससे जंगल का आधा हिस्सा साफ हो गया. सूचना पाकर पहुंचे वन रक्षा समिति यशपुर के सदस्यों ने पेड़ काट रहे लोगों को खदेड़ कर भगाया गया. वन रक्षा समिति के अध्यक्ष रामू मुमरू ने बताया […]

गम्हरिया : यशपुर गांव स्थित हुंड्रबेड़ा जंगल में लगायी गयी हजारों इकासिया पेड़ों को ग्रामीणों द्वारा काट दी गयी. इससे जंगल का आधा हिस्सा साफ हो गया. सूचना पाकर पहुंचे वन रक्षा समिति यशपुर के सदस्यों ने पेड़ काट रहे लोगों को खदेड़ कर भगाया गया.
वन रक्षा समिति के अध्यक्ष रामू मुमरू ने बताया कि शुक्रवार सुबह उन्हें सूचना मिली कि करीब पांच दर्जन की संख्या में पहुंचे ग्रामीण वन में पेड़ की कटाई कर रहे.
जब वे ग्राम प्रधान हरि कालिंदी व समिति सदस्यों के साथ वन पहुंचे तो सूचना सही मिली. इसके बाद पेड़ों की कटाई कर रहे ग्रामीणों को खदेड़कर भगा दिया गया. साथ ही इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को भी दी गयी.
सामाजिक संगठनों ने लगाया था पौधा: श्री मुमरू ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा उक्त जंगल के करीब डेढ़ हजार पेड़ों को काट दिया गया. पांच वर्ष पूर्व वन रक्षा समिति व सामाजिक संगठनों के सहयोग से उक्त जंगल में करीब पांच हजार पौधा लगाया गया था. पौधरोपण के बाद देख रेख के लिए वन विभाग को हेंडओवर कर दिया गया था.
पूर्व में भी की गयी है पेड़ों की कटाई: श्री मुमरू ने बताया कि कुछ दिन पूर्व भी उक्त जंगल से पेड़ों की कटाई की गयी थी. उस वक्त ग्रामीणों के घर घर जाकर चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था. किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं किये जाने से ग्रामीणों का मन बढ़ गया है.
आज जांच टीम जायेगी यशपुर
इस संबंध में वनपाल धीरेन करूवा ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. शनिवार को एक टीम यशपुर जाकर जांच करेगी. साथ ही दोषियों की पहचान कर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें