11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चैती नवरात्र आज से भक्ति में डूबे श्रद्धालु

मधुबनी : चैत्र नवरात्र की पूजा शनिवार से मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शुरू होने वाली है. इसको लेकर मां दुर्गा के मंदिर में पूजा अर्चना व अन्य धार्मिक कार्यो को लेकर तैयारी जोर शोर से चल रही है. मंदिरों में रंग रोगन का काम जोरों से हो रहा है. मां के पहले […]

मधुबनी : चैत्र नवरात्र की पूजा शनिवार से मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शुरू होने वाली है. इसको लेकर मां दुर्गा के मंदिर में पूजा अर्चना व अन्य धार्मिक कार्यो को लेकर तैयारी जोर शोर से चल रही है. मंदिरों में रंग रोगन का काम जोरों से हो रहा है.
मां के पहले स्वरूप की पूजा आज
चैत्र नवरात्र में मां के पहले स्वरूप शैलपुत्री की पूजा शनिवार को होगी. पूजा के पूर्व विभिन्न मंदिरों में कलश स्थापना की परंपरा रही है. इसको लेकर कन्याएं व महिला नव वस्त्र की खरीदारी करते देखी गयी. वहीं, पूजा समिति की ओर से कलश शोभा यात्र निकाले को लेकर कलश, नारियल व अन्य पूजा सामग्री की खरीदारी की गयी. चैती नवरात्र को आस्था व श्रद्धापूर्वक मनाने की तैयारी में पूजा समिति के साथ स्थानीय ग्रामीण भी जुटे हैं.
नौ दिनों तक होगी पूजा
चैती नवरात्र में मां की पूजा-अर्चना नौ दिनोंतक होगी. 30 मार्च को विसजर्न के साथ समापन होगा. इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चर के साथ पूजा अर्चना किया जायेगा. वहीं, सांझ की पावन बेला में सांझ व आरती पूजा किया जाता है.
ग्रामीण क्षेत्रों में भी तैयारी
चैती नवरात्र ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई जगह हर्षोल्लास व धूम धम से मनाया जाता है. मुख्यालय से सटे जगतपुर गांव में चैती नवरात्र कई वर्षो से आस्था के साथ मनाया जा रहा है. पूजा समिति के अध्यक्ष धनंजय चौधरी, सचिव अमीर चौधरी, कोषाध्यक्ष विमल कुमार मिश्र ने बताया है कि पूजा की तैयारी जोर शोर से चल रही है. अन्य सालों की तरह इस वर्ष भी पूजा श्रद्धा व आस्था के साथ होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें