Advertisement
पटमदा व बोड़ाम के स्कूलों में चावल उपलब्ध कराया गया
पटमदा : पटमदा व बोड़ाम के अधिकांश स्कूलों में चावल आवंटन नहीं होने से एक मार्च से बंद पड़े मिड डे मिल शुक्रवार को चावल आवंटन के बाद से शुरू हो गया. पटमदा बीइओ सत्येंद्र कुमार त्रिपाठी व एमओ रामचंद्र पासवान के संयुक्त प्रयास से शुक्रवार को पटमदा व बोड़ाम के सभी स्कूलों को मार्च […]
पटमदा : पटमदा व बोड़ाम के अधिकांश स्कूलों में चावल आवंटन नहीं होने से एक मार्च से बंद पड़े मिड डे मिल शुक्रवार को चावल आवंटन के बाद से शुरू हो गया. पटमदा बीइओ सत्येंद्र कुमार त्रिपाठी व एमओ रामचंद्र पासवान के संयुक्त प्रयास से शुक्रवार को पटमदा व बोड़ाम के सभी स्कूलों को मार्च माह का चावल उपलब्ध कराया गया. पटमदा व बोड़ाम के अपर प्राथमिक विद्यालयों एवं प्राथमिक विद्यालयों में कुल 348 क्ंिवटल 56 किलो 500 ग्राम चावल स्कूलों को उपलब्ध कराया गया. बीइओ श्री त्रिपाठी ने कहा कि मिड डे मिल के आवंटित राशि की भी व्यवस्था स्कूलों को की जा रही है. संयोजिका का बकाया छह माह का पैसा भी आवंटित होने वाला है.
सामान्य जाति के छात्रओं को भी मिलेगा साइकिल
पटमदा बीइओ सत्येंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि अब सामान्य जाति की छात्रओं को भी साइकिल दिया जायेगा. इसके अलावा स्कूलों में 80 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने वाले छात्रों को भी सरकार द्वारा साइकिल दिये जायेंगे. साइकिल के लिए छात्र-छात्रओं के बैंक खाते पर साइकिल की नगद राशि उपलब्ध कराया जायेगा.
इस संबंध में बुधवार को पटमदा बीआरसी भवन में विभिन्न स्कूलों के प्रधान शिक्षकों के साथ बैठक कर बीइओ द्वारा जानकारी दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement