17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओखा-गुवाहाटी ट्रेन में हथियार दिखा कर लूट

खुसरूपुर स्टेशन पर चार हथियार बंद बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना/खुसरूपुर : ओखा से गुवाहाटी जा रही ओखा गुवाहाटी एक्सप्रेस (15635) में शुक्रवार की सुबह खुसरूपुर रेलवे स्टेशन के बीच चार हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया. कई यात्रियों से मारपीट कर नकदी समेत करीब लाखों रुपये के जेवरात लूट ले गये. ट्रेन […]

खुसरूपुर स्टेशन पर चार हथियार बंद बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
पटना/खुसरूपुर : ओखा से गुवाहाटी जा रही ओखा गुवाहाटी एक्सप्रेस (15635) में शुक्रवार की सुबह खुसरूपुर रेलवे स्टेशन के बीच चार हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया. कई यात्रियों से मारपीट कर नकदी समेत करीब लाखों रुपये के जेवरात लूट ले गये.
ट्रेन में चल रहे आरपीएफ स्क्वायड को इसकी भनक तक नहीं लगी. जीआरपी और आरपीएफ की टीमें लुटेरों की तलाश में आसपास के गांवों में दबिश दे रही है.
खुसरूपुर जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार ओखा गुवाहाटी सुबह छह बजे खुसरूपुर स्टेशन पहुंची. तभी स्लीपर कोच 12 में चार बदमाशों ने तमंचे लहराने शुरू का दिये. उन्होंने सुनील नाम के एक यात्री से हजारों रुपये नकद, मोबाइल फोन और सूटकेस लूट लिये. साथ ही कुछ महिलाओं के सर पर तमंचे सटा कर उनसे गहने व सामान लूट लिये. वहीं, शोर मचाने पर यात्रियों को गोली मारने की धमकी देकर शांत कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश भाग निकले.
कंट्रोल रूम को दी जानकारी : यात्रियों ने रेलवे कंट्रोल रूम को वारदात की जानकारी दी. यात्रियों के अनुसार डकैत नकदी समेत लाखों रुपये के जेवरात लूट ले गये. वहीं, घटना की जानकारी देते हुए खुसरूपुर से थाना प्रभारी योगेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि सुनील कुमार नामक एक यात्री ने लिखित में सूचना दी है. जीआरपी मामले को दर्ज कर छानबीन कर रही है.
ब्रेकवान से बंडल फाड़ कर हजारों के सामान उड़ाये
पटना : कोलकाता से दिल्ली जा रही अप कोलकाता-आनंद विहार एक्सप्रेस (13131) के ब्रेक वान से हजारों के माल चोरी का मामला प्रकाश में आया है. इसकी सूचना मिलते ही रेलकर्मियों में हड़कंप मच गया. शुक्रवार के दोपहर में जब यह ट्रेन पटना जंकशन के चार नंबर प्लेटफॉर्म पर पहुंची, तो उसके ब्रेकवान से पांच बंडल फटा हुआ मिला. जानकारी के मुताबिक पटना सिटी के एक व्यवसायी ने कोलकाता से पटना के लिए साड़ी का बंडल बुक कराया था. रेलवे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बंडल को कोलकाता-आनंद विहार एक्सप्रेस के ब्रेकवान में सील किया गया. जब ट्रेन पटना जंकशन पहुंची, तो यहां के रेलकर्मियों को सूचना मिली कि ब्रेकवान खुला है और कुछ बंडल फटा हुआ है.
उस समय माल बुक करानेवाले व्यवसायी भी मौजूद थे. उन्होंने बताया कि बंडल फाड़ कर हजारों की साड़ियां और बच्चे के कपड़े निकाल ली गयी है. व्यवसायी ने इसकी सूचना वाणिज्य विभाग के कर्मियों को दी. वहीं, कुछ रेलकर्मियों ने बताया कि झाझा स्टेशन से पहले ही ट्रेन का बंडल फटा था. आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक राजेश लाल का कहना है कि इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद पता चलेगा कि माल चोरी हुआ है कि नहीं. इसकी जांच की जा रही है. अगर मामला सही पाया गया, तो कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें