बेगूसराय(नगर)/ चेरियाबरियारपुर : चेरियाबरियारपुर थाने की चेरियाबरियारपुर पंचायत के काली स्थान चौक के समीप विजय पोद्यार के घर में रसोई गैस के सिलिंडर में रिसाव के कारण आग लग गयी. इस घटना में एक ही परिवार के पांच लोग झुलस गये, जिसमें तीन बच्चों की हालत चिंताजनक है. इस हादसे में 35 वर्षीया पूनम देवी, 12 वर्षीय रोहित कुमार, 10 वर्षीय राजा कुमार, आठ वर्षीय राजू कुमार, पांच वर्षीय लल्लू कुमार घायल हुआ है. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया.
Advertisement
गैस सिलिंडर में लगी आग एक ही परिवार के पांच झुलसे
बेगूसराय(नगर)/ चेरियाबरियारपुर : चेरियाबरियारपुर थाने की चेरियाबरियारपुर पंचायत के काली स्थान चौक के समीप विजय पोद्यार के घर में रसोई गैस के सिलिंडर में रिसाव के कारण आग लग गयी. इस घटना में एक ही परिवार के पांच लोग झुलस गये, जिसमें तीन बच्चों की हालत चिंताजनक है. इस हादसे में 35 वर्षीया पूनम देवी, […]
* माचिस जलाने पर लगी आग : बताया जाता है कि परिवार के सभी सदस्य घर में गुरुवार की रात सो रहे थे. इसी क्रम में आधी रात को एक सदस्य जगा. अंधेरा होने के कारण ढिबरी जलाने के लिए जैसे ही माचिस जलाने का प्रयास किया कि आग पूरे कमरे में लग गयी. इसके बाद घर में अफरा-तफरी मच गयी. सभी इधर-उधर भागने लगे. हल्ला होने पर आस-पास के लोगों की नींद खुली, तो आग की लपटें देख कर वे लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. जब तक लोग घटनास्थल पर पहुंचे, तब तक सभी लोग बुरी तरह झुलस गये. किसी तरह से सभी घायलों को घर से बाहर निकाला गया.
इसके बाद उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. इधर, देर रात्रि में ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ से पूरी रात गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. इधर, घटना के बाद से पीड़ित परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement