9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी तकनीक को अपनाने की जरूरत : विजय प्रकाश

संवाददाता,पटना आइटी रिवॉल्यूशन में काफी पीछे हैं. समय के साथ चलना होगा. इसके लिए नयी तकनीक को अपनाने की जरूरत है. ये बातें कृषि उत्पादन आयुक्त विजय प्रकाश ने शुक्रवार को यूज ऑफ नैनो टेक्नोलॉजी इन प्रोडक्शन ऑफ स्वाइन फ्लू एंड बर्ड फ्लू मास्क पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के […]

संवाददाता,पटना आइटी रिवॉल्यूशन में काफी पीछे हैं. समय के साथ चलना होगा. इसके लिए नयी तकनीक को अपनाने की जरूरत है. ये बातें कृषि उत्पादन आयुक्त विजय प्रकाश ने शुक्रवार को यूज ऑफ नैनो टेक्नोलॉजी इन प्रोडक्शन ऑफ स्वाइन फ्लू एंड बर्ड फ्लू मास्क पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में नैनो टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट डॉ सुनील श्रीवास्तव ने कहा कि हम बिहार में मास्क फैक्टरी लगाने के इच्छुक हैं. इसके लिए आपसे सहयोग की जरूरत है. साथ मिल कर इसकी फैक्टरी लगा सकते हैं. वर्तमान समय में इसकी जरूरत भी है. बीआइए के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल ने कहा कि मास्क फैक्टरी लगने से उद्यमियों के साथ रोजगार भी मिलेगा. स्थानीय स्तर पर उत्पादन होने से काफी लाभ होगा. मौके पर बीआइए के उपाध्यक्ष संजय गोयनका, जीपी सिंह, केपी झुनझनुवाला, सुबोध कुमार, संजीव श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें