शिकारीपाड़ा . पेंशनर समाज की बैठक शुक्रवार को जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संगठन के विस्तार को लेकर प्रखंड कमेटी का गठन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से निर्मल चंद्र दास को अध्यक्ष, पोरेश चंद्र साहा को सचिव, अर्जुन प्रसाद को कोषाध्यक्ष, राजेंद्र प्रसाद सिंह को उपाध्यक्ष चुना गया. साथ ही नवगठित कमेटी के सदस्यों को एक जनवरी 2006 के पूर्व के पेंशनरों की पुनरीक्षण के लिए झारखंड सरकार को संलेख देने पर चरचा की गई. मौके पर जिला कोषाध्यक्ष राधे मिस्त्री, कैलाश प्रसाद, सुसन्ना किस्कू, खुदीराम दास, जयनाथ रजक, कन्हाई पाल, मिस्त्री महतो, निमाई चंद्र मंडल आदि मौजूद थे. ऋण वसूली की हुई समीक्षा शिकारीपाड़ा . जिला सहकारिता प्रसार पदाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं सहायक निबंधक सहयोग समिति सूर्यप्रताप सिंह ने शुक्रवार को शिकारीपाड़ा लैंपस द्वारा वितरित ऋण की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में उन्होंने पाया कि 2001, 02 व 03 में ऋण लेने वाले 175 उपभोक्ताओं ने ऋण नहीं चुका है. श्री सिंह ने इस मामले में उपभोक्ताओं पर केस दायर करने का आदेश लैंपस के अध्यक्ष व सहायक प्रबंधक को दिया. साथ ही उन्होंने प्रखंड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को ऋण वसूली में सहयोग करने तथा सरकारी कर्मियों द्वारा लिये गये ऋण की सूचना उनके नियंत्री पदाधिकारी को देने की बात कही.
पेंशनर समाज की कमेटी गठित, निर्मल बने अध्यक्ष
शिकारीपाड़ा . पेंशनर समाज की बैठक शुक्रवार को जिलाध्यक्ष लक्ष्मीकांत ठाकुर की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संगठन के विस्तार को लेकर प्रखंड कमेटी का गठन किया गया. इसमें सर्वसम्मति से निर्मल चंद्र दास को अध्यक्ष, पोरेश चंद्र साहा को सचिव, अर्जुन प्रसाद को कोषाध्यक्ष, राजेंद्र प्रसाद सिंह को उपाध्यक्ष चुना गया. साथ ही नवगठित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement