पटना. सांख्यिकी स्वयंसेवक ने आश्वासन नहीं, मांगे मानने पर आंदोलन खत्म करने की बात कही है. संघ की ओर से दी गयी जानकारी में कहा गया है कि गुरुवार को देर शाम नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव और संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार के आश्वासन पर धरना समाप्त किया गया था. 20 मार्च को प्रधान सचिव के द्वारा संघ के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को बुलाया गया और आश्वासन दिया गया. लेकिन, बिना मांग को माने हुए वे अपना आंदोलन नहीं खत्म करेंगे.—अनशन जारी पटना. एससी, एसटी को राजेंद्र कृषि विवि सबौर में पांच वर्षों की स्थायी सेवा लेकर बरखास्त किये जाने के विरोध में बिहार कृषि परा स्नातक महासंघ द्वारा आर ब्लॉक पर किया जा रहा आमरण अनशन जारी है. संघ के महासचिव सुरेश प्रसाद ने बताया कि राज्य सरकार ने 2006-07 में पहली बार कनीय वैज्ञानिक सह सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति बैकलॉग पदों पर की गयी, परंतु आरक्षित पदों पर बहाली में पहली बार बरखास्तगी का नियम गुपचुप तरीके से थोपा गया है.
आश्वासन नहीं, बात मानने पर आंदोलन रोकेंगे सांख्यिकी सेवक
पटना. सांख्यिकी स्वयंसेवक ने आश्वासन नहीं, मांगे मानने पर आंदोलन खत्म करने की बात कही है. संघ की ओर से दी गयी जानकारी में कहा गया है कि गुरुवार को देर शाम नेता प्रतिपक्ष नंदकिशोर यादव और संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार के आश्वासन पर धरना समाप्त किया गया था. 20 मार्च को प्रधान सचिव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement